रुद्रपुर: हल्द्वानी रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग की मौत
2-(1)-(4).jpg)
रुद्रपुर, अमृत विचार। रविवार की देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार चांदनी चौक गुरुद्वारा नैनीताल निवासी 60 वर्षीय भुवन गिरी गोस्वामी टांडा रेज स्थित रेलवे फाटक के समीप ही मेहनत मजदूरी करता था। बताया जा रहा है कि सोमवार की देर रात बुजुर्ग सड़क पार कर रहा था कि अचानक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घायल अवस्था में बुजुर्ग को राहगीरों द्वारा जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर पंतनगर थाना पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पंतनगर थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह डांगी ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला जा रहा है। जल्द ही चालक का सुराग लगा लिया जाएगा।