बरेली: सड़क हादसे में टाइल्स मिस्त्री की मौत, परिवार में मचा कोहराम
By Moazzam Beg
On
बरेली, अमृत विचार। बहन के घर जा रहे टाइल्स मिस्त्री को विलयधाम के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। जब इसके बारे में उसके परिवार को पता चला तो कोहराम मच गया।
थाना हाफिजगंज के गांव लभेड़ा का रहने वाला 22 वर्षीय आकिब पुत्र मोहम्मद उमर के परिवार ने बताया कि रविवार की देर शाम आकिब बाइक से अपनी बहन के घर मीरगंज जा रहा था। विलयधाम के पास उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना देने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आकिब की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
ये भी पढे़ं- बरेली: लाभांश नहीं बढ़ा तो कोटेदार एक जनवरी से करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल