Etawah: अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने एनुअल स्पोर्ट्स डे पर मेधावी खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित
इटावा में अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने एनुअल स्पोर्ट्स डे पर मेधावी खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित।

इटावा में अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने एनुअल स्पोर्ट्स डे पर मेधावी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। साइना नेहवाल ने उदीयमान खिलाड़ियों और छात्र-छात्राओं के लिए खेल जीवन से जुड़े अपने अनुभवों को साझा किया।
इटावा, अमृत विचार। दिल्ली पब्लिक स्कूल इटावा में रविवार को एनुअल स्पोर्ट्स डे के अवसर पर मेधावी विद्यार्थियों और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। इस दौरान सम्मानित करने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में आईं अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बैडमिंटन खेल को देश में बढ़ावा देने के लिए अपने विचार व्यक्त किए।
साइना नेहवाल ने उदीयमान खिलाड़ियों और छात्र-छात्राओं के लिए खेल जीवन से जुड़े अपने अनुभवों को साझा किया। विदित हो कि साइना नेहवाल विश्व की पूर्व नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी होने के साथ-साथ ओलंपिक, राष्ट्रमंडल, एशियन गेम्स में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हैं।
उन्हें सरकार द्वारा पद्म भूषण, पदम श्री,मेजर ध्यानचंद,खेल रत्न,अर्जुन पुरस्कार और भारत गौरव जैसे सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है। प्रेस वार्ता के दौरान डीपीएस व एसएमजीआई इटावा के चेयरमैन डा. विवेक यादव,प्रिंसिपल भावना सिंह व संत विवेकानन्द के निदेशक डा.आनन्द मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- Happy New Year 2023: न्यू इयर सेलिब्रेशन दुबई पसंदीदा डेस्टिनेशन, गोवा और दक्षिण भारत घूमने की तैयारी