मुरादाबाद: बोर्ड परीक्षा में समय अंतराल न मिलने से छात्र चिंतित, स्कूलों में दिया जा रहा विशेष ध्यान
12 कार्य दिवसों में ही खत्म होगी परीक्षा, परीक्षार्थियों पर दबाव

मुरादाबाद, अमृत विचार। यूपी बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम जारी होने के बाद छात्र-छात्राएं तैयारी में जुट गए हैं। स्कूलों में भी परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों पर खास ध्यान दिया जा रहा है। लेकिन परीक्षा में समय अंतराल न मिलने से छात्र-छात्राओं में चिंता है। बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा इस बार 12 कार्य दिवसों में ही खत्म करने की समय सारिणी जारी की है।
राजकीय हाईस्कूल बहोरनपुर कला के प्रधानाचार्य प्रीतम सिंह ने बताया कि परीक्षाओं के बीच में अंतर परीक्षार्थियों की तैयारी के लिए बेहतर होता है। हालांकि, परीक्षा कार्यक्रम में इस बार ऐसा दिखाई नहीं दिया है। पिछले वर्ष परीक्षा 14 दिन में पूरी की गई थी। उस समय भी परीक्षाओं में अंतर न होने से परीक्षार्थियों में तनाव देखने को मिला था। इस बार परीक्षा 22 फरवरी से शुरू होगी। हालांकि यूपी बोर्ड परीक्षा में पहली पाली में परीक्षार्थियों को पिछले वर्षों के मुकाबले थोड़ी राहत जरूर मिलेगी। अभी तक पहली पाली की परीक्षा सुबह 8 बजे से होती थी, लेकिन इस बार इसमें राहत देते हुए आधा घंटा समय बढ़ा दिया है। यानी पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े आठ बजे से शुरू होगी।
परीक्षा की तैयारी काफी समय से कर रही हूं। इस बार परीक्षा जल्द है। जिससे थोड़ी परेशानी जरूर होगी। क्योंकि दिसंबर और जनवरी में परीक्षा की तैयारी के लिए काफी कम समय मिलेगा। -रीनू
परीक्षा के बीच आपको तैयारी के लिए अगर अधिक समय मिलता है तो उसका असर अंकों पर देखने को मिलता है। इस बार कम समय मिलने की वजह से अतिरिक्त घंटे पढ़ाई करनी होगी। -प्रद्युन यादव
समय सारणी के अनुसार परीक्षा जल्द शुरू होकर जल्द खत्म हो जाएगी। इसलिए अभी से परीक्षाओं की तैयारी तेज कर दी है। जिससे आने वाले समय में परीक्षा पर कम समय का प्रभाव न पड़े। -सुप्रिया वर्मा
मैंने गणित विषय के लिए खास तैयारी करनी शुरू कर दी है। सभी सवालों को दो से तीन बार हल कर रहा हूं। इसके साथ अन्य विषयों में मेरी पकड़ अच्छी है। भरोसा है परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करूंगा। -पल्लव कुमार
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : हिमगिरी कॉलोनी में फायरिंग व बमबाजी में दरोगा के बेटे समेत आठ आरोपी गिरफ्तार