प्रतापगढ़: अब पासपोर्ट के लिए उप डाकघर में भी होंगे आवेदन, जनता को मिलेगी बड़ी सहूलियत

प्रतापगढ़। पासपोर्ट के लिए अब आप अपने नजदीक के उप डाकघर एवं शाखा डाकघरों में भी पासपोर्ट का आवेदन कर सकते हैं। उप डाकघर एवं शाखा डाकघर में संचालित कामन सर्विस सेंटर में इसकी व्यवस्था शुरू हो गई है। जनपद के हजारों लाेग दिल्ली, मुंबई, कलकत्ता समेत अन्य महानगरों में प्राइवेट नौकरी करते हैं।
पढ़ाई के बाद सरकारी नौकरी न मिलने पर युवाओं को मजबूर होकर महानगर में प्राइवेट नौकरी का ही सहारा लेना पड़ता है। मगर अब युवाओं को नौकरी के लिए परदेश से कहीं अधिक विदेश भा रहा है। प्रधान डाकघर कार्यालय के चौथे तल पर स्थित पासपोर्ट आफिस में रोज पासपोर्ट बनवाने के लिए युवाओं की भीड़ रहती है।
इस दौरान लोगों को काफी दिक्कत होती है, लेकिन अब उन्हें परेशान होना पड़ेगा। उपडाकघर व शाख डाकघरों के कामन सर्विस सेंटर में भी यह व्यवस्था शुरू हो गई है। जिले के सभी 44 उप डाकघरों एवं 320 शाखा डाकघरों में पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकेंगे।
प्रवर डाक अधीक्षक एसके वर्मा ने बताया कि इस व्यवस्था से लोगों को काफी सहूलियत होगी। आसानी से वह अपने नजदीक के डाकघर में आवेदन कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें: महादेवा महोत्सव: भातखण्डे संगीत विद्यापीठ व कोमल संगीत एकेडमी के कलाकारों ने भक्ति गीतों से बांधा समां, झूमे दर्शक