पीलीभीत: किसान नेताओं ऐलान- करेंगे डीएम का घेराव, बोले- बिना रिश्वत नहीं हो पा रहे छिटपुट काम! 

पीलीभीत: किसान नेताओं ऐलान- करेंगे डीएम का घेराव, बोले- बिना रिश्वत नहीं हो पा रहे छिटपुट काम! 

पीलीभीत, अमृत विचार: भारतीय किसान यूनियन भानु की तहसील स्तरीय मासिक पंचायत शुक्रवार को सदर तहसील परिसर में हुई। सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम कार्यालय में दिया। जिलाध्यक्ष भजनलाल क्रोधी ने कहा कि किसानों एवं मजदूरों की  समस्या का समाधान न होने के कारण संगठन किसानों के साथ पांच जनवरी को जिलाधिकारी का घेराव करेगा। इसकी जिम्मेदारी जिलाधिकारी की होगी।

तहसील अध्यक्ष नंद किशोर राठौर ने कहा कि शासन प्रशासन की लापरवाही के चलते गरीब मजदूर किसानों का शोषण हो रहा है। अफसर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। किसानों के छिटपुट काम भी बिना रिश्वत दिए नहीं हो पा रहे हैं। तहसील अमरिया अध्यक्ष रामगोपाल प्रजापति ने कहा कि पीलीभीत क्षेत्र की जनता आवारा पशुओं से परेशान है।  किसान दाने-दाने को तरस रहा है और  जिला प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है।

जिला महामंत्री अशोक राठौड़ ने कहा कि सरकार की लाभकारी योजनाओं का शासन प्रशासन मिलकर बंदरबांट कर रहा है।  गरीब जनता आवास, शौचालय, राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र के लिए भटक रही है, लेकिन बिना सुविधा शुल्क के कोई कार्य नहीं हो रहा है।  मुख्यमंत्री का निर्देश है कि कोई भी बाबू अधिकारी अपने पटल पर तीन  दिन से ज्यादा  कोई कार्य नहीं रोक सकता मगर तहसील में तीन-तीन महीने फाइल को रोका जा रहा। भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: मकान मालिक और अन्य पर गहराता रहा शक, चोर निकला पुराना कारीगर, गिरफ्तार

ताजा समाचार

अमेठी: भाजपा मंडल उपाध्यक्ष और उनके भतीजे पर अज्ञात लोगों ने किया जानलेवा हमला, लाठी-डंडों से पीटा
एफए कप 2025: एस्टन विला को हराकर तीसरी बार फाइनल में पहुंचे क्रिस्टल पैलेस 
पीलीभीत: अपराध समीक्षा बैठक में सख्त दिखे एसपी, बोले- फरियादियों की सुनवाई में बरती ढील तो कार्रवाई तय 
इटावा में नदी में नहा रहे पशुपालक को खींच ले गया मगरमच्छ: प्रत्यक्षदर्शी बाेले- नदी किनारे ले जाकर पटकता रहा
रायबरेली: इलेक्ट्रॉनिक शॉप में लगी भीषण आग, सामान जलकर खाक, दमकल कर्मियों ने पाया काबू
कासगंज: वृद्धावस्था पेंशन पाने वालों का होगा सत्यापन, अपात्र होंगे बाहर