ड्रग तस्करी मामलाः ईडी ने रागिनी, संजना समेत तीन अन्य के बयान किए दर्ज

बेंगलुरु। अदालत से अनुमति मिलने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने जेल में जाकर कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी, संजना गलरानी तथा तीन अन्य आरोपियों के बयान दर्ज किये। उल्लेखनीय है कि विशेष अदालत ने हवाला कारोबार रोकथाम अधिनियम (एनडीपीएस) मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी को रागिनी, संजना, पार्टी आयोजक वीरेन खन्ना, रियल …
बेंगलुरु। अदालत से अनुमति मिलने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने जेल में जाकर कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी, संजना गलरानी तथा तीन अन्य आरोपियों के बयान दर्ज किये।
उल्लेखनीय है कि विशेष अदालत ने हवाला कारोबार रोकथाम अधिनियम (एनडीपीएस) मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी को रागिनी, संजना, पार्टी आयोजक वीरेन खन्ना, रियल एस्टेट कारोबारी राहुल थोंसे तथा आरटीओ के निलंबित लिपिक बी. के. रविशंकर के बयान दर्ज करने के लिए पांच दिन का समय दिया था। ये सभी इस समय पराप्पना अग्रहरा कारागार में बंद हैं।
ईडी ने इस मामले में नौ सितंबर को मामला दर्ज किया था। ईडी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार आरोपियों के खिलाफ हवाला कारोबार का मामला बनता है। ईडी ने बताया कि जांच के दौरान इस मामले से जुड़े कई अहम सुराग मिले हैं।