रुद्रपुर: दबंगों ने घर पर बोला धावा, पथराव कर किया तहस नहस

रुद्रपुर, अमृत विचार। रंपुरा बस्ती में दबंग युवकों ने एक घर पर धावा बोल कर जमकर पथराव किया और घर को तहस नहस कर दिया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार खेड़ा बस्ती निवासी सावित्री देवी ने बताया कि आठ दिसंबर की रात को उसका बेटा सूरज घर जा रहा था। इस दौरान वार्ड-19 खेड़ा के ही रहने वाला सोनू व उसके भाई ने उस के बेटे को रास्ते में रोक लिया और अभद्रता करने लगे। जब विरोध किया तो आरोपियों ने हाथापाई शुरू कर दी। जिस पर बेटे ने भागकर अपनी जान बचाई।
आरोप था कि हमलावर उसके पीछे पीछे अपने 15 से 20 साथियों के साथ आए और दबंगई दिखाते हुए घर पर ईंट और पत्थरों की बरसात शुरू कर दी। जब परिवार के लोगों ने रोकने का प्रयास किया तो हमलावरों ने परिवार के साथ मारपीट शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर परिवार की जान को खतरा बताया। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।