अयोध्या: राममंदिर ट्रस्ट ने जारी की गृह मंडप और गर्भगृह के मुख्य द्वार की पहली तस्वीर

अयोध्या, अमृत विचार। प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारियों को लेकर जन्मभूमि परिसर में मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है। मंदिर के भूतल का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। अब प्रथम तल के निर्माण कार्य को गति दी जा रही है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने शुक्रवार को मंदिर में हो रहे निर्माण कार्य कुछ तस्वीरें जारी की हैं। जिसमें मंदिर के अष्टकोणीय गर्भगृह के मुख्य द्वार, गृह मंडप दिखाया गया है।
निर्माण कार्य में लगी कार्यदायी संस्था एलएंडटी के 600 वर्कर अलग-अलग शिफ्ट में कार्य कर रहे हैं। प्राण -प्रतिष्ठा के पहले मंदिर के प्रथम का कार्य लगभग 80 प्रतिशत पूरा कर लिया जाएगा।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की मानें तो जनवरी माह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्य पूरा हो जाएगा। उसके बाद मंदिर के प्रथम तल पर बन रहे अष्टकोणीय गर्भगृह में श्रीराम, माता सीता और अनुज लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न के साथ राम दरबार स्थापित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें;-बस्ती जनपद हुआ सातवें जे.आर.डी. मेमोरियल अवार्ड में चयनित