गौतमबुद्धनगर: चलती रोडवेज बस में ड्राइवर को अचानक आया हार्ट अटैक, अनियंत्रित बस ने कइयों को रौंदा, 3 की मौत, 2 घायल

गौतमबुद्धनगर। ग्रेटर नोएडा के दनकौर कोतवाली क्षेत्र के मंडी श्याम नगर में बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां रोडवेज बस चला रहे एक ड्राइवर को अचानक हार्ट अटैक आ गया जिससे बस अनियंत्रित हो गई और ड्राइवर का पैर बस के एक्सीलेटर पर दबता चला गया।

इस हादसे में बस के आगे चल रहीं एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी और कुछ बाइक उसकी चपेट में आ गईं। जिससे उनमें टक्कर लग गई। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

वहीं इस बड़ी घटना के बाद मौके पर जाम की स्थिति पैदा हो गई, और पुलिस यातायात व्यवस्था को सामान्य करवाने में लगी रही। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि ड्राइवर को हार्ट अटैक आने की वजह से यह हादसा हुआ है। दनकौर कोतवाली पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें: अयोध्या: अविप्रा ने जारी किया 'मेरी अयोध्या' बैज, सबसे पहले कमिश्नर व वीसी ने किया धारण

ताजा समाचार

लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में