संभल: सरे बाजार झांसा देकर महिला के कुंडल और पाजेब लेकर भागे टप्पेबाज

बबराला में इंदिरा चौक के पास हुई घटना, महिला ने पुलिस से की शिकायत

संभल: सरे बाजार झांसा देकर महिला के कुंडल और पाजेब लेकर भागे टप्पेबाज

संभल/ बबराला, अमृत विचार। भीड़भाड़ वाले इंदिरा चौक पर तीन टप्पेबाज ग्रामीण घरेलू परेशानी दूर करने का झांसा देकर महिला के कुंडल और पाजेब उतरवाकर ले भागे । महिला ने पुलिस चौकी पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखकर कार्रवाई का भरोसा दिया।

गांव बैरपुर महाराजी निवासी पुष्पा पत्नी विनोद बच्चों की पढ़ाई के लिए बबराला की लोहिया कॉलोनी में किराये के मकान में रहती है। मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे पुष्पा अपनी ननद के लिए ब्लाउज खरीदने बाजार जा रही थी। पुष्पा का कहना है कि इंदिरा चौक पर एक व्यक्ति ने उसे रोक लिया और उसके दिन खराब आने की बात कहते हुए झांसे में ले लिया। इतना सुनकर पुष्पा डर गई। 

इस बीच  दो युवक और आ गए। दोनों अपनी परेशानियां बताने लगे। युवकों ने विश्वास जताते हुए कहा कि वह अस्पताल में भर्ती अपने रिश्तेदार की तीमारदारी कर रहे हैं। इसके बाद तीनों लोग पुष्पा को बाबूराम सिंह भाय सिंह महाविद्यालय की ओर ले गए। वहां दो युवकों ने जेब से कुछ रुपये निकाल कर व्यक्ति को दिए तो उसने घरेलू परेशानी दूर करने का झांसा देकर पुष्पा के कानों से सोने के कुंडल व पैरों से चांदी की पाजेब उतरवा ली। इसके बाद पुष्पा से कुछ दूरी तक जाने को लौट आने को कहा, बताया कि चमत्कार होगा। जब पुष्पा ने पीछे मुड़कर देखा तो तीनों लोग गायब थे। ठगी का शिकार हुई पुष्पा के रोने पर भीड़ जमा हो गई। मामले की शिकायत पुलिस चौकी में की गई।

ये भी पढ़ें:- संभल: दूषित पानी पीने से फैल रही बीमारी, लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन