संभल: दूषित पानी पीने से फैल रही बीमारी, लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
हयातनगर में पालिका से हो रही दूषित पानी आपूर्ति

संभल, अमृत विचार। हयातनगर में पुरानी चुंगी के आसपास क्षेत्र में नगर पालिका से टोंटियों में दूषित पानी की आपूर्ति को लेकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। लोगों का कहना रहा कि दूषित पानी पीने से बीमारी फैल रही हैं। इसलिए समस्या का समाधान कर शुद्ध पेयजल आपूर्ति कराई जाए।
मंगलवार को हयातनगर में पुरानी चुंगी के पास के पुरुषों और महिलाओं ने दूषित पानी की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने कहा कि काफी समय से टोंटियों में गंदा पानी आ रहा है। जिससे बीमारी फैल रही है। नगर पालिका में कई बार जानकारी देने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो सका। लोगों ने जिम्मेदारों से पेयजल आपूर्ति सुचारू कराने की मांग उठाई। इस दौरान छोटे लाल, जयप्रकाश, पप्पू, वसंतराम, सौरभ शर्मा, हरकेश, मनोज गुप्ता, सुरेश, रिंकू, देवेंद्र, चंद्रवती, टिंकू, छोटे लाल, बाबूराम, विजयपाल, आदेश, मुकेश आदि रहे।
बीमार हो रहे लोग
संभल। हयातनगर पुरानी चुंगी निवासी छोटेलाल का कहना है कि पिछले काफी दिनों ने नगर पालिका द्वारा दूषित पानी की सप्लाई की जा रही है। पानी इतना खराब होता है कि पीने की हिम्मत ही नहीं होती। इसकी वजह से मोहल्ले के लोग बीमार हो रहे हैं। कई बार शिकायत करने के बाद भी नगर पालिका ने समस्या का समाधान नहीं किया है।
ये भी पढ़ें:- Pakistan: अल-अजीजिया भ्रष्टाचार केस में नवाज शरीफ बरी, अब लड़ सकेंगे चुनाव