लखनऊ : कल्याण सिंह कैंसर संस्थान में काम पर लौटे डॉक्टर और कर्मचारी, डिप्टी सीएम के आश्वासन के बाद लिया फैसला

लखनऊ : कल्याण सिंह कैंसर संस्थान में काम पर लौटे डॉक्टर और कर्मचारी, डिप्टी सीएम के आश्वासन के बाद लिया फैसला

लखनऊ, अमृत विचार। कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान में डॉक्टर की चल रही हड़ताल आखिरकार समाप्त हो  गई। डॉक्टरों ने यह हड़ताल प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से मुलाकात के बाद वापस ली है। बताया जा रहा है कि एसजीपीजीआई के समान वेतनमान की मांग पर डिप्टी सीएम ने विचार करने का आश्वासन दिया है। हड़ताल में डॉक्टरों के साथ शामिल आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने भी काम पर वापस लौटने का फैसला कर लिया है।

दरअसल, कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान में तैनात डॉक्टर एसजीपीजीआई के समान वेतनमान की मांग कर रहे हैं। मांग पूरी न होने पर डॉक्टरों ने सोमवार को ओपीडी बंद कर प्रदर्शन का रास्ता अख्तियार किया था। डॉक्टरों का साथ संस्थान में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारी भी दे रहे थे। आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की भी यह मांग है कि उन्हें भी एसजीपीजीआई के समान वेतनमान व अन्य सुविधाएं दी जाए।

डॉक्टरों के साथ कर्मचारियों के इस प्रदर्शन में शामिल होने से मरीजों की समस्याएं और बढ़ गई थी। मरीजो को सोमवार के दिन भी इलाज नहीं मिल पाया था और मंगलवार को भी कई मरीज इलाज के लिए भटकते रहे हैं, लेकिन डॉक्टरों के काम पर लौटने से मरीजों को राहत मिलेगी। उनका इलाज हो सकेगा।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : कल्याण सिंह कैंसर संस्थान में कल भी काम नहीं करेंगे डॉक्टर