पीलीभीत: महिला बोली- पति ने दो लोगों से कराया दुष्कर्म, फिर उसके ऊपर फेंक दिया तेजाब

पीलीभीत, अमृत विचार: एक महिला ने अपने पति पर दो लोगों को लाकर दुष्कर्म कराने और बचकर भागने पर एसिड से हमला कर झ़ुलसाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस दंपति के बीच पुराना जमीनी विवाद बताते हुए जांच में जुटी है। कोतवाली में दी गई तहरीर में क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि उसका पति आए दिन उसके व बच्चों से मारपीट करता है। जबरन अप्राकृतिक यौन संबंध बनाता रहा।
अजनबी लोगों को लाकर छेड़छाड़ कराता रहता था। नौ दिसंबर को वह बाग के पास घास काटने के लिए गई थी। दोपहर करीब ढाई बजे पति अपने साथ गांव के ही दो लोगों को लेकर आ गया। इसके बाद उसे पकड़कर एक मुर्गी फार्म में गया। वहां दोनों युवकों से दुष्कर्म कराया। किसी तरह वह बचकर भागी तो कुछ दूरी पर खड़े पति ने पकड़ लिया।
चेहरा बिगाड़ने के लिए उस पर तेजाब फेंक दिया। जोकि पीठ और बाएं हाथ पर गिरा। जिसमें वह झुलस गई। बच्चे की गर्दन पर चाकू रखकर शिकायत करने पर मारने की धमकी दी गई। शोर पर अन्य ग्रामीण आ गए तो आरोपी धमकी देकर भाग गए। पति से जान को खतरा बताते हुए कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली पुलिस की मानें तो महिला और उसके पति के बीच जमीन का पुराना विवाद है। अब दुष्कर्म और एसिड से हमला करने की तहरीर की जांच चल रही है।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: बमुश्किल हुई विदा, आते वक्त रास्ते में झगड़े और फिर लौट गई पत्नी