बहराइच: अतिक्रमण पर राजस्व विभाग का चला बुलडोजर, तालाब, श्मशानघाट व रास्तों की जमीन को कराया खाली

बहराइच: अतिक्रमण पर राजस्व विभाग का चला बुलडोजर, तालाब, श्मशानघाट व रास्तों की जमीन को कराया खाली

मटेरा, बहराइच। जिले के लक्ष्मनपुर शंकरपुर में राजस्व टीम पर हमले के बाद तहसील प्रशासन हरकत में आया है। तहसीलदार के नेतृत्व में जेसीबी लेकर पहुंची टीम ने तालाब, श्मशानघाट व रास्ते की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को हटवा दिया।

महसी तहसील अंतर्गत लक्ष्मनपुर शंकरपुर गांव में सरकारी जमीन से कब्जा हटवाने के लिए बीते दिनों राजस्व टीम गई थी। राजस्व टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था। जिसको देखते हुए सोमवार को तहसीलदार प्रद्युम्न कुमार, नायब तहसीलदार रिसिया सुरेंद्र वर्मा, राजस्व निरीक्षक अरुण सिंह की टीम पुलिस बल के साथ लीलापारा व लक्ष्मनपुर शंकरपुर पहुंची।

श्मशान घाट की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटवा दिया। इसके बाद लीलापारा गांव में टीम ने तालाब की जमीन पर हो रहे निर्माण को ढहा दिया। इस मौके पर थानाध्यक्ष परमानंद तिवारी, लेखपाल गुरुप्रसाद मिश्र आदि मौजूद रहे।

यह भी पढे़ं: प्रतापगढ़: पुजारी को स्वप्न में दिखे भगवान, मंदिर बचाने के लिए पहुंचा कोर्ट