महोबा: धारदार हथियार से छात्र की हत्या कर शव मशीन घर में फेंका

रविवार की शाम को छात्र खेत में जाने की बात कह कर घर से निकला था 

महोबा: धारदार हथियार से छात्र की हत्या कर शव मशीन घर में फेंका

महोबा, अमृत विचार। थाना पनवाड़ी के ग्राम महुआ में एक छात्र की गला रेत हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम, पुलिस क्षेत्राधिकार कुलपहाड़ हर्षिता गंगवार और थाना अध्यक्ष पनवाड़ी शशि पांडे पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। अपर एसपी ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। हत्या का कारण ज्ञात नहीं हो सका है। मृतक के परिजनों ने बताया कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है। पुलिस जांच पड़ताल करने में जुट गई है।

ग्राम महुआ निवासी अमित 15 पुत्र सिद्ध गोपाल नेहरू इंटर कॉलेज पनवाड़ी में कक्षा 9 में पढ़ता था। रविवार की शाम को वह अपने खेत गया था सुबह तक वापस न लौटने पर परिजनों ने खेत में लेट जाने की आशंका जताते हुए उसकी तलाश नहीं की। सुबह जब परिजन खेत पहुंचे तो उसका शव मशीन घर में खून से लतपथ पड़ा मिला।

छात्र के शव को देखकर परिजनों में चीख पुकार मच गई। खेत में काम कर रहे आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष पनवाड़ी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और खेतों में काम कर रहे लोगों से पूछताछ की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। मृतक के दादा ने बताया कि उसकी किसी से कोई रंजिश नहीं है।पुलिस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए जुट गई है।

मृतक का पिता सिद्ध गोपाल दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है। उसका बेटा अमित अपने दो भाई बहनों के साथ ग्राम महुआ में रहकर अपनी पढ़ाई कर रहा था। सोमवार को उसका शव खून से लतपथ मिलने पर हड़कंप मच गया। पुलिस की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम और पुलिस क्षेत्राधिकार कुलपहाड़ भी घटनास्थल पर पहुंच गए।

मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। अपर पुलिस अधीक्षक ने थाना अध्यक्ष पनवाड़ी को घटना का पर्दाफाश किए जाने के निर्देश दिए हैं। मृतक के दादा ने घटना की तहरीर अज्ञात लोगों के खिलाफ दे दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। छात्र की मौत से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें:-बलिया : CM योगी की फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले पर मामला दर्ज

 

ताजा समाचार

लखनऊ : ब्यूटीशियन की मौत के बाद गैर इरादतन हत्या में तीनों आरोपी गए जेल
आत्मघाती कदम : मदरसा में नौवीं की छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान
MI vs CSK IPL : रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने दमदार पारी खेल चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हराया
प्रयागराज : निविदा की शर्तों को आम जनता के हितों के दृष्टिकोण से निर्धारित किया जाना आवश्यक
स्पा सेंटर में पकड़ी गईं छह थाई युवतियां : लुलु मॉल के पीछे चल रहे सेंटर में बिना वर्क वीजा काम कर रही थीं विदेशी युवतियां
दबंगों का दुस्साहस : रुपये के विवाद में घर में घुसकर युवती का सिर फोड़ा, बचाने आए भाई-भाभी को भी पीटा