बहराइच: कार्डधारक को कोटेदार ने जड़ा थप्पड़, घटतौली का विरोध करने पर मारा तमाचा, देखें video

बहराइच: कार्डधारक को कोटेदार ने जड़ा थप्पड़, घटतौली का विरोध करने पर मारा तमाचा, देखें video

मिहीपुरवा, बहराइच। जिले के धर्मापुर गांव निवासी एक ग्रामीण ने रविवार को खाद्यान्न वितरण में घटतौली का विरोध किया तो कोटेदार ने थप्पड़ जड़ दिया। ग्रामीण ने शिकायत पुलिस के साथ पूर्ति निरीक्षक से भी की है। मिहींपुरवा तहसील के ग्राम सभा धर्मापुर में कार्ड धारक को घटतौली करने का विरोध करना भारी पड़ गया।

धर्मापुर गांव के कार्डधारक कमलेश निषाद पुत्र शंभू निषाद सरकारी गल्ले की दुकान पर गया था। कोटेदार मुकेश पुत्र धनी राम द्वारा प्रति यूनिट पर एक किलो कटौती किये जाने का विरोध किया। जिससे नाराज दबंग कोटेदार ने कार्ड धारक को थप्पड़ जड़ दिया।

सहयोग की अपेक्षा से कार्ड धारक ने ग्राम प्रधान हरिश्चन्दर के पास फोन कर सूचना दी। लेकिन अपेक्षा के विपरीत ग्राम प्रधान द्वारा अपशब्दों का प्रयोग किया गया। जिससे आक्रोशित ग्रामीण ने जिलाधिकारी, पुलिस और डीएसओ से न्याय की गुहार लगायी है।

इस मामले में पूर्ति निरीक्षक मिहींपुरवा से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया की घटतौली का मामला सामने आया है। प्रार्थना पत्र मिलने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढ़ें: ग्राम्य विकास की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए सरकार संकल्पित: केशव