रुद्रपुर: वर्दी का रौब दिखाकर दो लाख रुपये छीनने के आरोपी सिपाही सुरेंद्र पुलिस की गिरफ्त से बाहर

रुद्रपुर: वर्दी का रौब दिखाकर दो लाख रुपये छीनने के आरोपी सिपाही सुरेंद्र पुलिस की गिरफ्त से बाहर

रुद्रपुर, अमृत विचार। सीतापुर के रहने वाले फेरी वालों को झांसा देकर और वर्दी का रौब दिखाकर दो लाख रुपये छीनने के आरोपी सिपाही की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दबिश तेज कर दी है। एसएसपी के आदेश पर गठित आठ टीमों ने हर उस स्थानों पर दबिश देनी शुरू कर दी है, जहां सिपाही के छिपने के ठिकाने हो सकते हैं।

इसके अलावा पुलिस की एक टीम ने नैनीताल पुलिस से संपर्क साध लिया है और सिपाही के आमद वाली तिथि पर नजर रखनी शुरू कर दी है। बताते चलें कि 8 दिसंबर को इंद्रसेन वर्मा ने पुलिस को सूचना दी कि लियाकात उर्फ विकास नाम के युवक ने फोन कर कम लागत में मोटा मुनाफा कमाने का प्रलोभन दिया था और झांसा देकर रुद्रपुर बुलाया, जहां लियाकत ने अपने साथियों से मिलाया और इसी दौरान स्कूटी पर सवार पुलिस की वर्दी पहने व सादे कपड़े में आए दो युवकों से मिला, जहां स्कूटी सवार वर्दी धारी ने पुलिस का रौब दिखाकर दो लाख रुपये से भरा बैग छीना और फरार हो गए।

प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए एसओजी और कोतवाली पुलिस ने पीआरडी जवान वीरेंद्र निवासी ग्राम बिंदुखेड़ा, जीशान अहमद निवासी ग्राम इटारी तालगांव सीतापुर यूपी और छिंदर सिंह निवासी धौरा डाम नजीबाबाद किच्छा को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि ठगी गिरोह के सरगना बनभूलपुरा थाने में तैनात सिपाही सुरेंद्र ग्राम बिंदुखेड़ा और विकास उर्फ लियाकत उर्फ पिंटू निवासी धौरा डाम किच्छा पुलिस की पकड़ से भाग चुके थे। मामले में एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने तत्काल एसओजी सहित पुलिस की आठ टीमों का गठन किया और उसके बाद पुलिस की टीमों ने फरार सिपाही के घर सहित रिश्तेदारों के अलावा संभावित ठिकानों पर दबिश देनी शुरू कर दी।

सीओ अनुषा बडोला ने बताया कि पुलिस की टीमें लगातार सिपाही व लियाकत की तलाश कर रही हैं और नैनीताल पुलिस से संपर्क साधते हुए बनभूलपुरा थाना प्रभारी से मुलाकात की है। बताया कि चूंकि सिपाही 15 दिन की ईएल के अवकाश पर था और 18 दिसंबर को थाने में आमद करवानी है। छुट्टी समाप्त होते ही सिपाही अपनी आमद करवाने का प्रयास कर सकता है। इसके अलावा पुलिस की एक टीम हल्द्वानी में डेरा डाले हुए। ताकि स्थानीय स्तर पर प्रकरण में अहम जानकारियां मिल सकें। जल्द ही फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। 

ताजा समाचार