हल्द्वानी: यहां चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, मुक्तेश्वर के समीप कसियालेख गांव की महिला चला रही थी रैकेट

हल्द्वानी: यहां चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, मुक्तेश्वर के समीप कसियालेख गांव की महिला चला रही थी रैकेट

हल्द्वानी, अमृत विचार। पुलिस ने एक घर में चल रहे अनैतिक देह व्यापार का पर्दाफाश करते हुए महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक युवती को काउंसिलिंग के बाद मकानस्वामी के सुपुर्द किया गया है। पकड़े गए अभियुक्तों को अनैतिक देह व्यापार अधिनियम में कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया है।

पुलिस के अनुसार सत्यापन की कार्रवाई के दौरान भट्ट कॉलोनी फेस 1 स्थित एक किराए के मकान में अनैतिक देह व्यापार संचालित होने की सूचना पर छापा मारा गया। जहां पुलिस ने एक कमरे से युवक-युवती को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। साथ ही मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई। साथ ही मौके से कसियालेख, मुक्तेश्वर निवासी महिला सरगना गायत्री को भी गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पूछताछ में युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली युवती ने बताया कि वह मुक्तेश्वर से काम की तलाश में यहां आई थी। लेकिन इस बीच गायत्री नामक महिला ने उसे पैसों का लालच देकर इस कार्य में धकेल दिया। वह लंबे समय से किराए के मकान में बिना सत्यापन कराए रह रही थी और इस अनैतिक कार्य को अंजाम दे रही थी। इस मामले में पुलिस ने महिला सरगना के साथ ही ग्राहक ऋषभ निवासी काठगोदाम को गिरफ्तार कर लिया।

ताजा समाचार

बदायूं: हत्या के मामले में 12 साल बाद मिली सजा, दो भाइयों समेत तीन दोषियों को आजीवन कारावास
Sant Kabir Nagar News | संतकबीरनगर में पति ने बॉयफ्रेंड से कराई पत्नी की शादी, कहा- जाओ, बच्चे पाल..
Bareilly: कैसे दूध की होती है पैकेजिंग और शुद्धिकरण? मिल्क फैक्ट्री का विद्यार्थियों ने किया भ्रमण
Etawah में सरकार के आठ साल पूरे होने पर कार्यक्रम का आयोजन: आंगनबाड़ियों को नियुक्ति पत्र, विवेचकों को मिले स्मार्टफोन
शाहजहांपुर: बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने जेवर व नगदी की चोरी
Barabanki News : नौ अपराधिक मामले दर्ज, फिर भी शातिर माफिया बाबा पठान पुलिस की पकड़ से कोसों दूर