हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाने का सिपाही सुरेंद्र और रुद्रपुर में तैनात पीआरडी जवान वीरेंद्र ऐसे करते थे दो नंबर के काम...

मनोज आर्या, रुद्रपुर, अमृत विचार। गरीबों की गरीबी का फायदा उठाने का फिल्मी अंदाज में अंजाम देने वाला और कोई नहीं होता, बल्कि बनभूलपुरा थाने में तैनात सिपाही सुरेंद्र सिंह और लियाकत ही देते हैं। इसके लिए लियाकत यूपी के अलावा सीमावर्ती गांवों का भ्रमण करता और जब कोई बेबस और मजबूर आदमी उनके जाल में फंस जाता था तो पूरा गिरोह अपने-अपने किरदार को तय करता था। इसमें अहम भूमिका सिपाही और पीआरडी जवान की होती थी और लियाकत झांसा देने का काम करता था।
खुलासे में पता चला कि फरार लियाकत उर्फ विकास उर्फ पिंटू जैसे ही किसी मेहनतकश इंसान को दोगुना मुनाफा कमाने का लालच देकर उसे फंसाता था तो इसकी सूचना हल्द्वानी के बनभूलपुरा में तैनात सिपाही सुरेंद्र सिंह को देता और सिपाही पीआरडी जवान वीरेंद्र सिंह के अलावा अपने अन्य दोनों साथियों को सक्रिय कर देते थे। पूछताछ में यह भी पता चला कि पहले शिकार को असली नोट दिया जाता था और जब असली नोट बाजार में चल जाता था। इसके बाद एक हजार के बदले दो हजार रुपये दिए जाते थे और दूसरी बार मोटी रकम लाने का झांसा दिया जाता था।
जब शिकार मकान, जमीन या फिर जमा पूंजी लेकर आता तो विकास, जीशान अहमद, छिन्दर उसे अपने स्थान पर बुलाकर बातों में उलझाते थे। साथ ही अपने हाथ में एक-दूसरे का बैग भी रखते थे। जिसमें ऊपर की ओर नकली नोट होते हैं और फोन करने के बाद सिपाही सुरेंद्र सिंह और पीआरडी जवान पुलिस की वर्दी में आकर सबसे पहले नकली नोट वाले बैग को पकड़ा। उसके साथ ही असली नोट के बैग वाले को पकड़कर पुलिसिया रौब दिखाना शुरू कर देते हैं। ठगी करने वाला सिपाही इतना शातिर था कि पूरे घटनाक्रम को एक फिल्मी अंदाज का रूप देता था। यदि शिकारी घबरा गया तो वह उसे छोड़ देते और यदि नहीं घबराया तो उसका बैग छीनकर फरार हो जाते हैं। पूछताछ में आरोपियों ने अपने बयान में ठगी करने के तौर तरीकों को बयां किया है।
15 दिन की आपातकाल छुट्टी पर था सिपाही
रुद्रपुर। मुनाफा देने का झांसा देने का सरगना सिपाही पिछले पंद्रह दिन की छुट्टी पर चल रहा है। इसकी पुष्टि कोतवाली पुलिस ने थाना बनभूलपुरा पुलिस से संपर्क कर की। एसएसआई कमाल हसन ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी पकड़े गए पीआरडी जवान ने बताया कि सरगना सिपाही पिछले पंद्रह दिन की ईएल यानी आपात छुट्टी पर चल रहा है और उसने अब तक तीसरी वारदात को अंजाम दिया है। इसमें भी सिपाही की भूमिका अहम है। जिसके बाद पुलिस दरऊ होने वाली घटना की जानकारी में जुट गई है।