शाहजहांपुरः पूर्व केन्द्रीय मंत्री की पत्नी पंचतत्व में विलीन, शव यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
शाहजहांपुर/मीरानपुर कटरा,अमृत विचार: पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. सत्यपाल यादव की पत्नी शकुंतला यादव की बुधवार को उनके गांव सिउरा में शव यात्रा निकाली गई। मंगलवार की सुबह उनका निधन हो गया था। जन चेतना स्थली के पास शकुंतला यादव की चिता को पूर्व विधायक राजेश यादव ने नम आंखों से मुखाग्नि दी।
इस दौरान बड़े बेटे और पूर्व एमएलसी अमित यादव रिंकू समेत नाती, पोतों समेत परिजनों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। पूर्व केन्द्रीय मंत्री की पत्नी की शव यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा। जिले के अलावा आसपास के जनपदों से भी जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग शामिल हुए।
इस दौरान भाजपा विधायक हरिप्रकाश वर्मा, एमएलसी सुधीर गुप्ता, पूर्व मंत्री अवधेश कुमार वर्मा, पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा, पूर्व विधायक वीरेन्द्र प्रताप सिंह मुन्ना, पूर्व विधायक नीरज कुमार मौर्य कुशवाहा, पूर्व एमएलसी अमित यादव रिंकू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेन्द्र पाल सिंह यादव, अजय कुमार सिंह यादव, सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां, कुं. जयेश प्रसाद, डॉ. असद अहमद कलीमी, अभिषेक सागर, शुभदेश यादव, अनवारुल्ला खां आदि शामिल हुए।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुरः खुटार सीएचसी पर महिला ने किया खुदकुशी का प्रयास, बीमारी से परेशान है