रामपुरः बड़े भाई ने नहीं दिलाए जूते तो छोटे भाई ने फंदा लगाकर कर ली आत्महत्या

रामपुर, पटवाई, अमृत विचार: भाई को छोटे बेटे को जूते नहीं दिलवाना भारी पड़ गया। छात्र ने गुस्सा में आकर फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना पटवाई क्षेत्र के कलरख गांव के रहने वाले मेवाराम के दो बेटे हैं। यह दोनों सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ते हैं।
बड़ा बेटा अपनी मां के साथ खेत पर जा रहा था, तो रवि (10) अपने लिए जूते लेने को मां तथा भाई के साथ बाजार जाने की जिद करने लगा, लेकिन मां बेटे उसको बाद में जूते लाने की बात कहकर चले गए। इस दौरान गुस्से में आए छात्र ने फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। जब मां बेटे घर पर आए, तो रवि को फांसी के फंदे पर लटकता देख चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग भी मौके पर आ गए।
उसके बाद किसी ने जानकारी पटवाई पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष अजयपाल ने बताया, दोनों भाइयों का छत पर खेलने को लेकर विवाद बताया जा रहा है, जबकि जूते खरीदारी जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, आने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - रामपुर: पंखे से लटका मिला विवाहिता का शव, हत्या का आरोप