बरेली: मिर्ची लदा टेंपो बदायूं हाइवे पर पलटा, किसान की मौत
बरेली, अमृत विचार। डेलापीर मंडी में मिर्च बेचने जा रहे किसान की बदायूं हाइवे पर टेंपो पलटने से मौत हो गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, भमोरा थाना क्षेत्र के आलमपुर जाफराबाद गांव का रहने वाला 50 वर्षीय खुशहालीराम खेती करके परिवार का पालन पोषण करता था। वहीं मंगलवार देर रात खुशहालीराम टेंपो से मिर्ची को बेचने के लिए डेलापीर सब्जी मंडी ले जा रहा था। इस दौरान बदायूं हाइवे पर चाढ़पुर गांव के पास अचानक टेंपो पलट गया, जिससे खुशहालीराम की मौत हो गई।
इस बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मृतक के जेब में मिले नंबर के जरिए परिजनों को घटना की जानकारी दी। वहीं मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।
ये भी पढे़ं- बरेली: एसीएफ अभियान के तहत जिले में 90 से अधिक लोग मिले टीबी रोग से ग्रसित