हल्द्वानी: पेड़ से गिरी युवती, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
2-(1)-(4).jpg)
हल्द्वानी, अमृत विचार। जानवरों के लिए चारा काटने पेड़ पर चढ़ी युवती नीचे गिर गई। गभीर रूप से घायल युवती को आनन-फानन में उपचार के लिए एसटीएच लाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। विधायक राम सिंह कैड़ा के दखल पर देर शाम ही युवती का पोस्टमार्टम कराया गया।
लूगड़ पटरानी खन्स्यू निवासी ललिता (22 वर्ष) पत्नी तारा सिंह सोमवार शाम जनवरों के लिए चारा लेने जंगल गई थी। बताया जाता है कि ललिता एक पेड़ पर चढ़ कर चारा काट रही थी कि तभी उसका पैर फिसल गया और पेड़ से टकराते हुए वह नीचे गिर गई।
सूचना पर पहुंचे परिजन आनन-फानन में उसे एसटीएच लेकर पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर नायब तहसीलदार युगल पांडे और मेडिकल चौकी प्रभारी प्रवीन तेवतिया मौके पर पहुंचे। विधायक के दखल पर उसी समय शव का पंचायतनामा भर कर देर शाम ही पोस्टमार्टम किया गया।