अमेठी: गोवंशों को खाने में दिया जा रहा सूखा भूसा और पुआल, बेसहारा मवेशी हो रहे बीमार, जिम्मेदार मौन!

अमेठी: गोवंशों को खाने में दिया जा रहा सूखा भूसा और पुआल, बेसहारा मवेशी हो रहे बीमार, जिम्मेदार मौन!

अमेठी। बहादुरपुर ब्लॉक के तेंदुआ गांव स्थित गोवंश आश्रय स्थल में गोवंशों को खाने में सूखा भूसा दिया जा रहा है। पौष्टिक आहार न पाने से गोवंश बीमार हो रहे हैं। जिम्मेदार एक दूसरे पर इसका ठीकरा फोड़ रहे हैं। हरे चारे व भूसा पर्याप्त मात्रा में न मिलने पर पिछले वर्ष डीएम के निर्देश पर प्रधान व सचिव के विरुद्ध केस दर्ज हुआ था।

बहादुरपुर ब्लॉक के तेंदुआ गांव स्थित गोवंश आश्रय स्थल में 95 गोवंश हैं। इन्हें लंबे समय से खाने में सूखा भूसा के साथ अब सूखा पुआल दिया जा रहा है। संतुलित भोजन न मिलने से गोवंश कमजोरी का शिकार हो बीमार हो रहे हैं। मवेशियों को सूखे भूसे के अलावा हरा चारा नसीब नहीं हो रहा है। 

पहले भी कई गोवंश लंबे समय से बीमार होने के चलते दम तोड़ चुके हैं। सर्दी से बचाव के लिए जूट के बोरे न होने व अलाव न जलवाने से वह इस समय सर्दी से ठिठुरने को मजबूर हैं। आश्रय स्थल की देखरेख के लिए तीन चौकीदारों की तैनाती है। दबी जुबान से एक चौकीदार ने बताया कि गोवंशों को सूखा भूसा खाने में दिया जा रहा है, दिन में सुखा पुआल खिलाया जा रहा है। 

हरे चारे व भूसा पर्याप्त मात्रा में न मिलने पर पिछले वर्ष डीएम के निर्देश पर प्रधान व सचिव के विरुद्ध केस भी दर्ज हुआ था। फिर भी हालत जस के तस बने हुए हैं। एडीओ पंचायत अधिकारी अनिल सिंह ने बताया कि सूखा पुआल काटकर खिलाने के लिए मना किया गया है। परिसर में सूखा पुआल रखवाने के लिए कहा गया था। गौआश्रय स्थल के बगल भट्ठे के पास हरे चारे के लिए बरसीन की बुआई हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: मंडी से बाहर निकलते ही दोगुने दाम में बिक रहीं सब्जियां!, जानिये क्यों होता है ऐसा?

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: छात्रा ने किया शादी से इंकार, तो कर दिया वीडियो वायरल, FIR
30 सालों से हर साल हो रहे इलेक्शन, बार-बार चुनाव होना देश के लिए बड़ी समस्या: सुनील बंसल 
कुरैशी का निशिकांत दुबे पर पलटवार, कहा- कुछ लोगों के लिए धार्मिक पहचान नफरत वाली राजनीति को आगे बढ़ाने का आधार
Kanpur: नेयवेली और पनकी के पॉवर प्लांट देश-प्रदेश की बढ़ाएंगे शान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोनों पॉवर प्लांट का किया निरीक्षण
छत्तीसगढ़: युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर मंगेतर का कराया अपहरण, तीन गिरफ्तार
Olo खोलेगा आखों के विज्ञान से जुड़े कई राज, बदलेगा रंगो को देखने की क्षमता