काशीपुर: कार से टक्कर मारकर पुत्र को घायल करने का आरोप

काशीपुर: कार से टक्कर मारकर पुत्र को घायल करने का आरोप

काशीपुर, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने देवस्थली निवासी एक व्यक्ति पर कार से टक्कर मारकर उसके पुत्र को घायल करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

जुड़का नंबर एक निवासी अर्पणप्रीत कौर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि  01 अक्टूबर 2023 को उनका बेटा समर्थ सिंह अपने दोस्त पर्वनूर के साथ अपने दोस्त की स्कूटी से केलामोड़ से प्रतापपुर की तरफ आ रहा था। तभी देवस्थली के सामने रामनगर से काशीपुर को रॉग साइड से आ रही तेज कार ने उनके बेटे की स्कूटी को टक्कर मार दी और कार वाला देवस्थली के अंदर घुस गया।

अर्पणप्रीत कौर ने बताया कि इस एक्सीडेंट में उनके बेटे के पांव की हड्डी दो जगह से टूट गयी थी और उसका इलाज रुद्रपुर के एक हॉस्पिटल में चला। अर्पणप्रीत ने बताया कि कार वाले का नाम विकास तोमर है, जो कि देवस्थली में रहता है। उन्होंने बताया कि कार वाला मेरे बेटे को रोड पर टक्कर मारकर वहां से चला गया। जब उन्होंने विकास तोमर से बात करने की कोशिश की तो, उसने उन्हें धमकी दी कि तुमसे जो हो सके वो करके देख लो। अर्पणप्रीत कौर ने विकास तोमर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 279, 337 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ताजा समाचार

Prayagraj : विधायक पूजा पाल ने सिविल सेवा परीक्षा की टॉपर शक्ति दुबे को दी बधाई
कासगंज: बोलेरो अनियंत्रित होकर बाइक सवार को रौंदती हुई पलटी, एक की मौत, 12 घायल
ऑस्ट्रेलियाई टीम से भिड़ेगी भारतीय महिला हॉकी टीम, Tour से खुद का आकलन करने में मिलेगी मदद 
आठवीं के छात्र को ट्रैक्टर ने रौंदा, मौत: दुकान से लौटते समय स्कूल के पास हादसा, शिक्षकों पर बच्चों से सामान मंगाने का आरोप
मोहन भागवत ने की पहलगाम हमले की निंदा कहा- धर्म पूछकर हिंदू हत्या नहीं कर सकते
पीलीभीत: आतंकी हमले को लेकर मुस्लिम समाज में गुस्सा, जुमे की नमाज के बाद बोले- सेना को दी जाए कार्रवाई की छूट