UP weather : बारिश से बढ़ेगी ठंड, सुबह शाम छायेगा कोहरा   

UP weather : बारिश से बढ़ेगी ठंड, सुबह शाम छायेगा कोहरा   

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी में ठंड का असर बढ़ गया है। मौसम विभाग के अनुमान अनुसार आगामी तीन दिन बारिश की सम्भावना है। इसके साथ ही ठंड का प्रकोप भी बढ़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार सुबह और शाम घना कोहरा छाया रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार हमीरपुर, जालौन, कानपुर, झांसी, महोबा, फतेहपुर, उन्नाव, रायबरेली, समेत कई जिलों में बारिश होने की सम्भावना है।

एनसीआर में शनिवार को भी नोएडा, गाजियाबाद की एयर क्वालिटी खराब श्रेणी में रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार नोएडा के सेक्टर-116 में एयर क्वालिटी इंडेक्स 338 दर्ज किया गया और हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रही। नोएडा में सुबह से ही स्मॉग देखने को मिला। गाजियाबाद में भी वायु प्रदूषण की स्थिति खराब ही रही। यहां लोनी में एक्यूआई 341 दर्ज किया गया। 

ये भी पढ़ें -प्रयागराज में कोहरे की दस्तक, रफ्तार पर लगा ब्रेक, रेंगते रहे वाहन  

ताजा समाचार