लखनऊ : नर्सिंग भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले को KGMU प्रशासन ने बताया अफवाह

लखनऊ, अमृत विचार। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की तरफ से आयोजित की गई नर्सिंग भर्ती परीक्षा के पेपर लीक होने की बात का केजीएमयू का प्रशासन ने खंडन किया है। केजीएमयू प्रशासन की तरफ से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मामले की जानकारी साझा की गई है।
केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि केजीएमयू प्रशासन को अवगत कराया गया है कि नर्सिंग परीक्षा (आयोजन तिथि 26 नवंबर 2023) की question booklet कुछ लोगों को whatsapp पर दिखाई पड़ी है। इस संदर्भ में पूर्ण स्पष्ट करना है कि परीक्षा के दौरान इस प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। परीक्षा के दौरान इस प्रकार की कोई शिकायत भी प्राप्त नहीं हुई है।
परीक्षा के बाद यह प्रकरण सामने आया है। केजीएमयू प्रशासन ने प्रकरण को गंभीरता से लिया है। इसकी सघन जांच कर तथ्यों की सत्यता की पुष्टि की जा रही है। किसी भी प्रकार की अनियमितता पर कठोर कार्यवाही के लिए केजीएमयू प्रशासन की नीति स्पष्ट है। शिकायत की पुष्टि उपरांत ही विधिक कार्रवाई संभव है।
ये भी पढ़ें -सरकार और विपक्ष यूपी के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए काम करे तो बेहतर होगा: मायावती