जालंधर से 200 तीर्थयात्री विशेष ट्रेन से श्री हजूर साहिब के लिये रवाना

जालंधर। पंजाब सरकार द्वारा धार्मिक स्थलों की मुफ्त तीर्थयात्रा के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा के तहत सोमवार को दो सौ से अधिक तीर्थयात्रियों को एक विशेष ट्रेन में जालंधर छावनी रेलवे स्टेशन से श्री हजूर साहिब, नांदेड़, महाराष्ट्र के लिए रवाना किया गया। इस यात्रा के लिये भोजन, आवास, यात्रा की लागत, जिसमें एसी ट्रेनें और आवास शामिल हैं, पंजाब सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें - भाजपा ने विपक्षी दलों पर साधा निशाना, मोदी के तेजस में उड़ान भरने की आलोचना का मामला
कई रेलगाड़ियाँ और बसें श्री अमृतसर साहिब, श्री हजूर साहिब, श्री पटना साहिब, श्री आनंदपुर साहिब, माता नैना देवी जी, श्री वृन्दावन धाम, माता वैष्णो देवी जी, माता चिंतपूर्णी जी, माता ज्वाला जी, वाराणसी, श्री खाटू श्याम जी, श्री सालासर धाम और ख्वाजा अजमेर शरीफ दरगाह के लिए पंजाब के लोगों को मुफ्त तीर्थयात्रा की पेशकश करेंगी।
इस अवसर पर रेलवे स्टेशन पर तीर्थयात्रियों का प्रशासन द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। यात्रा से पहले उनकी चिकित्सा जांच भी की गई और उन्हें मार्कफेड द्वारा तैयार विशेष सामान किट भी दी गयी।
ये भी पढ़ें - बारिश से मध्यप्रदेश का मौसम बदला, उज्जैन और इंदौर में भारी वर्षा