उप्र: इटावा सफारी पार्क में तेंदुए के तीन बच्चों की मौत

इटावा। उत्तर प्रदेश की इटावा सफारी पार्क स्थित लैपर्ड सफारी में बीमारी के कारण बिजनौर से लाये गये तेंदुए के तीन बच्चों की मृत्यु होने से हड़कंप मचा है। इटावा सफारी पार्क के निदेशक वी.के.सिंह ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों बिजनौर से तेंदुओं के तीन शिशुओं को यहां लाया गया …
इटावा। उत्तर प्रदेश की इटावा सफारी पार्क स्थित लैपर्ड सफारी में बीमारी के कारण बिजनौर से लाये गये तेंदुए के तीन बच्चों की मृत्यु होने से हड़कंप मचा है। इटावा सफारी पार्क के निदेशक वी.के.सिंह ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों बिजनौर से तेंदुओं के तीन शिशुओं को यहां लाया गया था, जिनकी तबीयत खराब होने के बाद सफारी के चिकित्सक डा.आर.पी.वर्मा और डा.गौरव श्रीवास्तव ने तीनों को ठीक करने की भरसक कोशिश की लेकिन उनकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई।
उसके बाद कानपुर प्राणी उद्यान से विशेषज्ञ डा.आर.के.सिंह को यहां बुलाया गया, लेकिन उनकी कोशिश भी कामयाब नहीं हुई। तीनों बच्चों की सोमवार रात मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इन शिशुओं को जब बिजनौर से भेजा गया था तब भी इनकी सेहत ठीक नहीं थी और इटावा सफारी में उपचार के बाद भी इन्हें बचाया नहीं जा सका।
सफारी में इससे पहले भी कई शेरों और उनके शावकों की मौत हो चुकी है। अब इन तीन मौतों से तमाम सवाल उठ रहे हैं। अभी लैपर्ड सफारी को पर्यटकों के लिए नहीं खोला गया है अब इसे खोलने की तैयारी चल है। पार्क के निदेशक ने बताया कि बिजनौर से इन शिशुओं को लाया गया था, जिन्हें इनकी मां ने छोड़ दिया था। यहां लाए जाने के बाद इन तीनों को डायरिया हो गया और उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इनके शव पोस्टमार्टम के लिए बरेली स्थित आईवीआरआई केंद्र भेजे दिए गये हैं। वहां से रिर्पोट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी कि मौत का असल कारण क्या है।