मतदाता पुनरीक्षण अभियान : समाजवादी पार्टी ने मतदाताओं को किया जागरूक

अयोध्या, अमृत विचार। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण मतदाता पंजीकरण अभियान को लेकर समाजवादी पार्टी जुट गई है। शनिवार को प्राथमिक विद्यालय रौनाही में सपा के पूर्व प्रत्याशी हाजी फिरोज खान गब्बर ने मौजूद रह कर लोगों को जागरूक किया। बीकापुर विधानसभा कमेटी के अध्यक्ष अजय वर्मा राजू व प्रभारी एजाज़ अहमद अपने निकटतम मतदान स्थल पर फार्म भरवाए और सूची का परीक्षण किया।
सोहावल ब्लॉक अध्यक्ष राजेश यादव, मसौधा ब्लॉक अध्यक्ष सूरज निषाद, बीकापुर ब्लॉक अध्यक्ष गया प्रसाद व नगर अध्यक्ष खिरौनी सुचित्तागंज बल्लू दूबे, नगर अध्यक्ष भारत कुंड भदरसा मोईद खान के साथ अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राशिद जमील ने जनता से संवाद किया। बीकापुर विधानसभा प्रभारी एजाज अहमद ने बताया रविवार को भी सभी मतदान स्थलों पर बूथ लेवल अधिकारी मौजूद रहेंगे।
ये भी पढ़ें -अयोध्या : तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का आगाज