आगरा: हाईवे पर बेकाबू बस सड़क किनारे बने खोके में घुसी, चालक की मौत

आगरा: हाईवे पर बेकाबू बस सड़क किनारे बने खोके में घुसी, चालक की मौत

आगरा। धौलपुर से जयपुर की ओर से जा रही एक वोल्वो बस शनिवार सुबह यहां ग्वालियर हाईवे पर अनियंत्रित हो गई। बस ने सड़क किनारे की चार दुकानों को चपेट में ले लिया। इस हादसे में बस चालक की मौत हो गई और एक पान मसाले की दुकान का संचालक घायल हो गया। यह हादसा आज सुबह थाना मलपुरा क्षेत्र में हुआ। जनता ट्रैवल्स की बस धौलपुर की तरफ से आ रही थी। बस में करीब चालीस सवारियां थीं। 

ग्वालियर हाईवे पर बाद गांव में पुल से उतरने ही बस अनियंत्रित हो गई। इससे सवारियों में चीख-पुकार मच गई। बस ने तेज गति से जगदीश के पान मसाले के खोखे, रणधीर के टिनशेड, सलीम की पंक्चर की दुकान और खजान सिंह के फल के खोखे को रौंद दिया। इससे हाईवे पर चल रहे लोगों में अफरा–तफरी मच गई। आवाज सुन ग्रामीण भी गांव से बाहर निकल आए, वे तत्काल राहत कार्य में जुट गए।

उन्होंने बस में फंसे चालक को मरणासन्न हालत में बाहर निकाल अस्पताल भेजा। तीन से चार सवारी भी मामूली रूप से घायल हुईं। दुकानदार जगदीश को भी घायल अवस्था में अस्पताल भेजा गया। चिकित्सकों ने चालक धौलपुर के पंचगाईं गांव निवासी हेमंत (38) पुत्र रामबाबू को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर थाना मलपुरा पुलिस मौके पर पहुंच गई। सवारियां अन्य वाहनों से वहां से निकल गईं। पुलिस समेत ग्रामीण राहत कार्य में जुट गए।

यह भी पढ़ें:-अमेठी: दामाद के साथ जा रही बेटी के घर जा रही महिला की सड़क दुर्घटना में हुई मौत

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू