बरेली:ठंड से बचाव के इंतजाम... तीन हजार कंबल खरीदने की तैयारी

प्रशासन ने तीन कंपनियों से मांगा कोटेशन, अलाव जलाने को 50-50 हजार की धनराशि जारी

बरेली:ठंड से बचाव के इंतजाम... तीन हजार कंबल खरीदने की तैयारी

बरेली, अमृत विचार: एकाएक ठंड ने लोगों को गर्म कपड़े पहनने पर मजबूर कर दिया है। सुबह-शाम ज्यादा ठंड हो रही है। ठंड में असहाय लोगों को कंबल बांटने के लिए जिला प्रशासन ने इसकी खरीद प्रक्रिया शुरू कर दी है। पहले चरण में तीन हजार कंबल खरीदे जाने हैं। इसके लिए निविदा प्रक्रिया में 17 कंपनियों ने प्रतिभाग किया।

इनमें से तीन कंपनियों को चिह्नित कर उनसे कम से कम रेट में एक कंबल देने को लेकर कोटेशन मांगी गई है। तीन कंपनियों में जो सबसे कम रेट में कंबल उपलब्ध कराएगी उसी को फाइनल किया जाएगा। साथ ही तहसीलों में अलाव जलवाने के लिए 50-50 हजार रुपये की रकम जारी कर दी गई है। प्रत्येक तहसील में 500-500 कंबल वितरण की मांग के अनुसार तीन हजार कंबल खरीदे जा रहे हैं।

वहीं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह के निर्देश पर अपर नगर आयुक्त, सभी उप जिलाधिकारी और तहसीलदारों ने अपने क्षेत्रों में अस्थाई और स्थाई रैन बसेरों को चिह्नित कर रिपोर्ट आपदा प्रकोष्ठ कार्यालय भेज दी है।

नगर निगम ने 261 लोगों के ठहरने की स्थाई व्यवस्था की: नगर निगम ने आपदा प्रकोष्ठ कार्यालय भेजी रिपोर्ट में बताया कि बाकरगंज में प्राथमिक विद्यालय के पास 25, सैदपुर हाकिंस में रामलीला गौटिया में प्राथमिक विद्यालय के पास 25, प्रेमनगर में नगर निगम जोन कार्यालय के पास 36, पटेल चौक पर स्वामी विवेकानंद पार्क के पास 25,

बदायूं रोड पर विद्युत सब स्टेशन के पास 25, छोटी विहार में पीलीभीत बाईपास रोड पर 25 और बीसलपुर रोड पर हरूनगला शेल्टर होम में 100 लोगों के रुकने की स्थाई व्यवस्था की है। कुल 261 लोगों के लिए रुकने का इंतजाम किया गया है। वहीं हजियापुर शेल्टर होम नारी निकेतन एवं मथुरापुर पीएसी के पास है।

यहां निगम अस्थाई रैन बसेरे बनाएगा: नगर निगम चौपुला चौराहा, पुराना रोडवेज बस अड्डा, डेलापीर, सेटेलाइट बस अड्डा पर अस्थाई रैन बसेरे बनाएगा। इनमें 100 लोगों के ठहरने की व्यवस्था की जाएगी।

देहात क्षेत्रों में यहां बनाए गए हैं रैन बसेरे: नगर पंचायत कार्यालय शीशगढ़, नगर पंचायत शाही, कान्हा गोशाला परिसर मीरगंज, मढ़ी सामुदायिक केंद्र, मोहल्ला लोधीनगर में अस्थाई रैन बसेरे बनाए गए हैं। नवाबगंज में मंडलीय लेखपाल प्रशिक्षण विद्यालय, पंडित दीनदयाल उपाध्याय कंप्यूटर और टाउन एरिया में भी रैन बसेरा बनाया गया है।

बहेड़ी क्षेत्र में नगर पंचायत कार्यालय फरीदपुर, नगर पंचायत कार्यालय रिछा, नगर पंचायत कार्यालय देवरनिया पानी की टंकी के पास, शादी हाल नगर पंचायत शेरगढ़ में 10-10 लोगों के रहने की व्यवस्था की गई है। आश्रय गृह लाइन पार मुड़िया रोड पर 50 लोगों के ठहरने के लिए स्थाई शेल्टर होम बनाया है।

आंवला में तहसील मुख्यालय पर दो बेड, मोहल्ला ताइगंज में 50 बेड, आलमपुर जाफराबाद व देवचरा व भमोरा में 20 बेड, रामनगर में 10 बेड, मझगवां में 10 बेड के अलावा आंवला में रेलवे स्टेशन के पास 50 बेड का स्थाई रैन बसेरा बनाया गया है।

ये भी पढ़ें - बरेली: कार और दस लाख के लिए महिला को घर से निकाला, पति के विदेश जाने पर जेठ व ननदोई ने किया दुष्कर्म का प्रयास

ताजा समाचार

KKR vs GT IPL- 2025 : शुभमन गिल की दमदार पारी से कोलकत्ता नाइट राइडर्स को मिली हार, 39 रनों से जीता मैच
सेवा व त्याग भारत की पहचान, लखनऊ में बोले दत्तात्रेय होसबाले, गोरक्ष-अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं को सीएम ने किया सम्मानित, जताया आभार
Amethi Crime News : मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे चौकीदार की गला रेत कर हत्या, धड़ से अलग हुआ सिर
लखनऊ : कोलंबो में एशियन सोशलिस्ट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे दीपक मिश्र
Bokaro encounter : एक करोड़ के इनामी शीर्ष माओवादी विवेक समेत 8 नक्सली ढ़ेर, हथियार बरामद
Kanpur: पीएम मोदी की जनसभा के लिये पार्षदों को दिया गया लक्ष्य; हर वार्ड से 500 लोगों को लाएं, स्वच्छता अभियान भी चलेगा