रुद्रपुर: कार सवार दबंगों ने महिला के साथ की अभद्रता, घर में घुसकर परिवार पर हमला

रुद्रपुर, अमृत विचार। 19 नवंबर की रात कार सवार दबंगों ने एक महिला के साथ अभद्रता की, बल्कि घर में घुसकर परिवार पर हमला बोल दिया। जिसके बाद परिवार में दहशत का माहौल है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार हाईडिल कॉलोनी निवासी पूजा राणा ने बताया कि 19 नवंबर की रात साढ़े नौ बजे उसके घर के समीप कार संख्या यूके-06 एटी-4837 में सवार तीन से चार लड़के और एक महिला सवार थी। आरोप था कि जैसे ही वह कार के नजदीक पहुंची। अचानक कार में युवक नीचे उतरे और अभद्रता करने लगे। जिसे देखकर वह डर गई और अपने घर के अंदर चली गई।
आरोप था कि युवक गाली गलौज करते हुए घर के अंदर घुसे और हाथापाई करने लगे। जिसे देखकर जेठ गोधन सिंह ने बीच बचाव का प्रयास किया तो युवक ने डंडों से पीटना शुरू कर दिया। जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से चोटिल हो गए और शोर शराबा सुनकर हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़िता का कहना था कि कार सवार एक युवक जिसका नाम गगन कांडपाल है। उसे वह जानती है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।