संतकबीरनगर: फंदे से लटकता मिला यूट्यूबर मालती चौहान का शव, पति से पूछताछ में जुटी पुलिस

संतकबीरनगर: फंदे से लटकता मिला यूट्यूबर मालती चौहान का शव, पति से पूछताछ में जुटी पुलिस

संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले की मशहूर यूट्यूबर मालती चौहान का शव गुरुवार भोर उनके घर में फंदे से लटकता मिला। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि महुली थाना क्षेत्र के काली जगदीशपुर गांव निवासी मालती चौहान का शव उनके ही घर में फंदे से लटकता मिला। 

Famous YouTuber Malti Chauhan dies dead body found hanging in house | YouTuber  Malti Chauhan Death : फेमस यूट्यूबर मालती चौहान की मौत से सदमे में फैंस! घर  में फंदे से लटकती

सूचना पाकर पहुंची पुलिस टीम ने शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बताया जा रहा है कि मालती का अपने पति विष्णु चौहान से विवाद चल रहा था। ऐसे में पुलिस विष्णु चौहान को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस घटना से मालती के फैंस को तगड़ा झटका लगा है। उनके घर के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

पोस्टमार्टम हाउस में भी लोगों का तांता लगा हुआ है। उल्लेखनीय है कि मालती चौहान मशहूर यूट्यूबर थीं और काफी चर्चा में रहती थीं। कई बार उनके यूट्यूब को लेकर पुलिस ने कड़ाई भी बरती थी। उनकी संदिग्ध मौत को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है।

यह भी पढ़ें:-यह भी पढ़ें:-नोएडा: किशोरी से दुष्कर्म की कोशिश के आरोप में चौकीदार को तीन साल की सजा