America : नियाग्रा फॉल्स के निकट वाहन में विस्फोट, दो लोगों की मौत...आतंकवादी घटना का संकेत नहीं

America : नियाग्रा फॉल्स के निकट वाहन में विस्फोट, दो लोगों की मौत...आतंकवादी घटना का संकेत नहीं

न्यूयॉर्क (अमेरिका)। अमेरिका-कनाडा पुल की ओर अमेरिका से तेज गति से आ रहे एक वाहन के बुधवार को नियाग्रा फॉल्स चौकी के पास दुर्घटनाग्रस्त होने और फिर उसमें विस्फोट हो जाने से दो लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद कुछ घंटे के लिए सीमा पार करने के कई मार्गों को बंद करना पड़ा। अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं और उन्होंने कहा कि इसके आतंकवादी घटना होने के संकेत नहीं हैं।

रेनबो ब्रिज पर हुई घटना के बारे में अभी काफी कुछ अस्पष्ट है। घटना से सीमा के दोनों ओर चिंताएं बढ़ गई हैं क्योंकि अमेरिका में ‘थैंक्स गिविंग’ की छुट्टियां होने वाली हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो दोनों को घटना के तुरंत बाद हालात की जानकारी दी गई। ट्रूडो ने संसद के निचले सदन ‘हाउस ऑफ कॉमंस’ में अपना संबोधन रोककर घटना की जानकारी ली और कहा कि अधिकारी ‘‘मामले को पूरी गंभीरता से ले रहे हैं’’।

इसके कुछ घंटे बाद न्यूयॉर्क की गवर्नर केथी होचुल और पश्चिमी न्यूयॉर्क के अमेरिकी अटॉर्नी ट्रिनी रोस ने लोगों में व्याप्त डर को शांत करने का प्रयास किया और कहा कि जांच अभी शुरुआती दौर में हैं। होचुल ने कहा, ‘‘इस वक्त प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे में आतंकवादी गतिविधि के कोई संकेत नहीं हैं।’’

रोस के साथ न्यूयॉर्क के बुफालो शहर में एक अन्य संवाददाता सम्मेलन में एरी काउंटी के शेरिफ जॉन गार्सिया ने कहा, ‘‘हम जांच कर रहे हैं।’’ घटना के संबंध में अमेरिकी सरकार द्वारा जारी फुटेज में कार एक गीली सड़क पर एक चौराहे से होकर गुजरती दिख रही है, जो मुख्य वाहन चौकी के ठीक पूर्व में अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा क्षेत्र में हवा में मध्यम ऊंचाई तक उछलती है और कलाबाजियां खाती दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है। 

ये भी पढ़ें : ऐसे साक्ष्य नहीं कि एयर प्यूरीफायर श्वसन संबंधी संक्रमण को रोकते हैं: New study

 

ताजा समाचार

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने दिया राजस्थान रॉयल्स को 189 रनों का लक्ष्य
लखनऊ के चिकित्सकों को मध्य प्रदेश में मिला सम्मान, डॉ. ब्रजेश त्रिपाठी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित 
Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर बन रहा शुभ संयोग, ज्योतिषाचार्य ने बताया- इन चीजों का करें दान... इनको खरीदने से होगा लाभ
ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा से लगातार दूसरे दिन पांच घंटे की पूछताछ, कल फिर किया तलब 
संभल हिंसा में शामिल एक और आरोपी गिरफ्तार...पुलिस के वाहनों में लगाई थी आग
Kanpur: कांग्रेस के पूर्व विधायक को खींच कोतवाली ले जाने पर हंगामा, पुलिस से धक्का-मुक्की, तिलक हाल बना छावनी, नारेबाजी