रामपुर : जब भिड़े सहायक अध्यापक व शिक्षकों के दो गुट...खूब चले लात-घूंसे और डंडे

जमकर हुआ हंगामा, मौके पर मची अफरा-तफरी, मौके पर पहुंची पुलिस, दोनों गुटों ने पुलिस को सौंपी तहरीर

रामपुर : जब भिड़े सहायक अध्यापक व शिक्षकों के दो गुट...खूब चले लात-घूंसे और डंडे

मार पिटाई में घायल शिक्षक।

बिलासपुर (रामपुर),अमृत विचार। राजकीय इंटर कॉलेज में सहायक अध्यापक व शिक्षकों के दो गुट आपस में भिड़ गए। इस दौरान जमकर चले लात-घूंसे चले। देखते ही देखते लाठी डंडे निकल आए। वहीं छात्र-छात्राओं में भी अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों पक्षों को थाने ले आई। जहां दोनों ओर से पुलिस को तहरीर दे दी है। खबर लिखे जाने तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई।

मामला मानपुर ओझा के अशोकनगर कॉलोनी स्थित राजकीय इंटर कॉलेज का है। शनिवार की सुबह साढ़े नौ बजे सहायक अध्यापक व प्रधानाचार्य में किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी शुरू हो गई। देखते-ही-देखते दोनों गुटों के साथी शिक्षक व शिक्षिकाएं भी आ गईं। उसके बाद दोनों पक्षों की ओर से नोकझोंक शुरू हो गई। देखते ही देखते मारपीट हो गई। इस दौरान शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। दोनों ओर से लात-घूंसे, लाठी-डंडे व ईंट पत्थर चलने लगे। जिससे कॉलेज में हंगामा शुरू हो गया। हंगामा की सूचना पर पहुंची पुलिस झगड़ा कर रहे दोनों गुटों को अपने साथ कोतवाली ले आई। जहां दोनों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी-अपनी तहरीरें दी है।

कॉलेज की छात्राओं से बात करने के बाद चैनल से बाहर निकल रहे थे। तभी सहायक अध्यापक ने उन्हें रोक लिया। स्कूल में दादागिरी दिखाने का आरोप लगाते हुए उनसे अभद्रता करने लगा। जब इसका विरोध किया, तो मौके पर अन्य शिक्षकों ने समझाने का प्रयास किया तो, मारपीट पर उतारू हो गया। जबकि पूर्व में दो शिक्षिकाओं से अभद्रता कर चुका है। जिसकी जांच चल रही है।- देवेंद्र पाल, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज अशोकनगर।

ये भी पढ़ें : रामपुर: मामूली बात को लेकर महिला को पीटा, छह लोगों पर रिपोर्ट दर्ज