अमरोहा : लूट की सूचना देने वालों ने ही रची थी वारदात की साजिश
सुरेश से अपने हाथ पैर बंधवाकर उसे दे दिए थे एक लाख रुपये
अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। पुलिस को बाइक, मोबाइल व एक लाख रुपये की लूट की सूचना देने वालों ने वारदात को अंजाम दिया था। इस घटना में शामिल युवकों से पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार किया।
गांव कालाशहीद निवासी आयुष व बॉबी को मोहल्ला कोट पश्चिम के रहने वाले आदेश ने एक लाख लेने के लिए भेजा था। शाम को आदेश को सूचना मिली कि दोनों मनौटा पुल के पास बाग में हाथ पैर बंधे हुए पड़े हैं। आदेश को दोनों युवकों ने बताया कि कार एवं दो बाइकों पर छह सवार लुटेरों ने उनसे मोबाइल, बाइक व एक लाख की नकदी को लूट ली है।
यह सूचना पुलिस को मिली तो हड़कंप मच गया। सीओ अरुण कुमार व कोतवाल विनय कुमार मौके पहुंचे। पुलिस ने जब दोनों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया, स्वयं उन्होंने ही लूट की वारदात की साजिश रची थी। उन्होंने आदेश को लूट की जानकारी देने की बात आपसे में तय की थी। इसके बाद दोनों रुपये आपस में बांट लेंगे।
उन्होंने सुरेश से अपने हाथ पैर बंधवाकर उसे एक लाख दे दिए थे। पुलिस ने आयुष व बॉबी के खिलाफ मामला दर्ज कर उनका चालान कर दिया था। शुक्रवार को सीओ अरुण कुमार ने बताया कि वारदात का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ मामाला दर्ज कर उनका चालान कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें:- पाक सरकार ने सैन्य अदालतों में नागरिकों पर मुकदमे को अवैध घोषित करने के खिलाफ दायर की अपील