छठ पर्व में रेलवे चलायेगा तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें,वेटिंग से मिलेगी राहत
By Mangal Singh
On

लखनऊ। रेलवे प्रशासन ने छठ पूजा में यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को देखते हुये उनकी सुविधा के लिए तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलायेगा। इन ट्रेनों से यात्रियों को आवागमन में बेहतर सुविधा मिलेगी । यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी।
गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल
ट्रेन संख्या-05073 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस छठ पूजा स्पेशल 21, 24 नवम्बर को गोरखपुर से रात्रि 8:55 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद, बस्ती, गोण्डा, दूसरे दिन बुढ़वल, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद से छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस दोपहर 12:30 बजे पहुंचेगी । वापसी यात्रा में 05074 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर छठ पूजा स्पेशल 22, 25 नवम्बर को आनन्द विहार टर्मिनस से दोपहर 2:30 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर रात्रि 7:30 बजे पहुंचेगी ।
छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस छठ पूजा स्पेशल
ट्रेन नम्बर-05075 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस छठ पूजा स्पेशल 20, 23 नवम्बर को छपरा से शाम 5:45 बजे प्रस्थान कर सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोण्डा, दूसरे दिन बुढ़वल, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद से होते हुए आनन्द विहार टर्मिनस पूर्वान्ह 11:50 बजे पहुंचेगी । वापसी यात्रा में 05076 आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा छठ पूजा स्पेशल 21 एवं 24 नवम्बर को आनन्द विहार टर्मिनस से दोपहर 2:45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन छपरा सुबह 9:30 बजे पहुंचेगी ।
छपरा कचहरी-अमृतसर छठ पूजा स्पेशल
ट्रेन संख्या-05041 छपरा कचहरी-अमृतसर छठ पूजा स्पेशल 21, 25 नवम्बर को छपरा कचहरी से सुबह 9:30 बजे प्रस्थान कर मसरख, दिघवा दुबौली, थावे, पडरौना, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलालाबाद, बस्ती, गोण्डा, सीतापुर, दूसरे दिन मुरादाबाद, सहारनपुर अमृतसर दोपहर 2 बजे पहुंचेगी । वापसी में 05042 अमृतसर-छपरा कचहरी छठ पूजा स्पेशल 22, 26 नवम्बर को अमृतसर से शाम 5:45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन छपरा कचहरी रात्रि 10 बजे पहुंचेगी ।