'कांग्रेस को लगता था राम मंदिर नहीं बनेगा', MP के बैतूल में पीएम मोदी ने साधा निशाना

'कांग्रेस को लगता था राम मंदिर नहीं बनेगा', MP के बैतूल में पीएम मोदी ने साधा निशाना

बैतूल (मप्र)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने मध्य प्रदेश के लोगों में भाजपा के प्रति ‘‘अभूतपूर्व विश्वास और स्नेह’’ देखा है। राज्य में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होना है। मोदी ने बैतूल में एक रैली को संबोधित करते हुए दावा किया कि कांग्रेस ने चुनाव से पहले ही हार स्वीकार कर ली है। 

पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, 'ये वही कांग्रेस है, जिसको लगता था राम मंदिर नहीं बनेगा, अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण पूरा होने की कगार पर है। हम जो कहते हैं करके दिखाते हैं।'

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘कांग्रेस जानती है कि उनके झूठे वादे मोदी की गारंटी के आगे टिकेंगे नहीं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जैसे-जैसे 17 नवंबर की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे कांग्रेस के दावों की असलियत सामने आ रही है। कांग्रेस ने हार स्वीकार कर ली है और अब वह भाग्य के भरोसे है।’’ मोदी ने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता ‘‘घर पर बैठे’’ हैं और उनका बाहर निकलने का भी मन नहीं करता। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस के लोगों को यह नहीं पता कि वह लोगों से क्या कहेंगे। कांग्रेस ने मान लिया है कि मोदी की गारंटी के सामने उनके झूठे वादे टिक नहीं सकते।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘यह चुनाव मध्य प्रदेश में कांग्रेस के भ्रष्टाचार और लूट को रोकने के लिए है।’’ मोदी ने कहा, ‘‘आप जानते हैं कि कांग्रेस जहां भी (सत्ता में) आती है, वह वहां विनाश लाती है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत दुनिया में मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता बन गया है। उन्होंने कहा, ‘‘यह मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मेरी आखिरी रैलियां हैं क्योंकि चुनाव प्रचार कल समाप्त हो जाएगा। कल बिरसा मुंडा एवं झारखंड की जयंती है और मैं कल उस राज्य का दौरा करूंगा।’’  

ये भी पढ़ें- MP Election: छिंदवाड़ा में कांग्रेस व BJP के बीच कड़ी टक्कर, क्या कमलनाथ अपने गढ़ में ‘कमल’ को मुरझा पाएंगे?

ताजा समाचार

21 अप्रैल का इतिहास: पानीपत की पहली लड़ाई में बाबर की जीत से भारत में मुगल शासन की नींव पड़ी
लखनऊ : ब्यूटीशियन की मौत के बाद गैर इरादतन हत्या में तीनों आरोपी गए जेल
आत्मघाती कदम : मदरसा में नौवीं की छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान
MI vs CSK IPL : रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने दमदार पारी खेल चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हराया
प्रयागराज : निविदा की शर्तों को आम जनता के हितों के दृष्टिकोण से निर्धारित किया जाना आवश्यक
स्पा सेंटर में पकड़ी गईं छह थाई युवतियां : लुलु मॉल के पीछे चल रहे सेंटर में बिना वर्क वीजा काम कर रही थीं विदेशी युवतियां