हिमाचल प्रदेश : हमीरपुर में बस स्टैंड में खड़ी बस में लगी आग, कोई हताहत नहीं

हिमाचल प्रदेश : हमीरपुर में बस स्टैंड में खड़ी बस में लगी आग, कोई हताहत नहीं

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में दीपावली की रात बस स्टैंड में खड़ी एक बस में आग लग गई, जिसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अधिकारियों ने आशंका व्यक्त की है कि बस स्टैंड पर पटाखों के कारण यह घटना हुई।

ये भी पढ़ें - दुनिया की सबसे अमीर महिला लेखक जिसने रईसी में अडानी और अंबानी को छोड़ दिया पीछे, जानिए कौन हैं वो...

अग्निशमन अधिकारी राजेंद्र चौधरी ने सोमवार को बताया कि रात करीब साढ़े आठ बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद अग्निशमन कर्मियों की एक टीम को मौके पर भेजा गया और करीब आधे घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि निजी बस में आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है, लेकिन पटाखों के कारण आग लगने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। 

ये भी पढ़ें - MP : इंदौर में 14 नवंबर को PM का रोड शो, प्रचार के अंतिम दौर में भाजपा ने झोंकी ताकत