VIRAL VIDEO: समुद्र के किनारे एन्जॉय कर रहे थे लोग, अचानक आई खतरनाक लहर, वीडियो में देखें खौफनाक मंजर

VIRAL VIDEO: समुद्र के किनारे एन्जॉय कर रहे थे लोग, अचानक आई खतरनाक लहर, वीडियो में देखें खौफनाक मंजर

लोग समुद्र के किनारे अपनों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने और सुकून की तलाश में जाते हैं। कई लोगों के लिए तो ये एक बेहतरीन पिकनिक स्पॉट होता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बीच पर मौजूद लोगों के साथ एक हैरान करने वाला हादसा होते देखा जा सकता है। 

दरअसल ब्राजील के रियो डी जनेरियो में एक बीच स्थित है, जिसका नाम लेब्लोन है। इस बीच पर लोग अक्सर एंजॉय करने के लिए आया जाया करते हैं। वहीं लेब्लोन बीच पर हाल ही में एक ऐसा ही इंसिडेंट देखने को मिला, जिसने सभी को चौंका कर रख दिया है।

बता दें कुछ समय पहले इस बीच पर बड़ी संख्या में लोग एन्जॉय करने के लिए आए थे। सभी लोग बीच के किनारे कुर्सी पर बैठे हुए थे और कुछ लोग खड़े भी थे। तभी अचानक से तेज रफ्तार में एक खतरनाक लहर उठकर बीच के किनारे आ गई। 

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि तूफानी लहर के आने के बाद क्या हुआ। जैसे ही लहर आई, समुद्र किनारे खड़े लोग तिनके की तरह उसके साथ बहने लगे। जो लोग कुर्सी पर बैठे हुए थे, उनका तो बैलेंस बिगड़ा ही, साथ ही साथ वह लोग भी लहर की चपेट में आ गए, जो लोग खड़े होकर बातें कर रहे थे। यह लहर इतनी अचानक आई कि किसी को संभलने तक का मौका नहीं दिया। 

वीडियो में आप ये भी देख सकते हैं कि जब समुद्र से लहर उठकर आ रही थी, तब किनारे पर खड़ा एक शख्स एक छोटी बच्ची के साथ उसे आते हुए देख रहा था। उसे भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि ये लहर इतनी खतरनाक होगी। इस लहर ने न सिर्फ छतरियां उखाड़ दीं, बल्कि कई लोगों को भी अपने साथ बहाकर ले गई। बताया जा रहा है कि ये घटना 5 नवंबर की है।

ये भी पढे़ं- VIRAL NEWS: लाइट पड़ते ही बदल जाता है इस उल्लू की आंखों का रंग, देखकर सहमे लोग!

 

ताजा समाचार

Kanpur: परीक्षा में कम अंक पाने पर छात्रा ने खाया जहरीला पदार्थ, मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Kanpur: रेलवे लाइन किनारे मिला युवक का शव, कैंसर की बीमारी से था पीड़ित, आत्महत्या की आशंका
Kanpur: मार्निंगवॉक करने के बाद युवक फंदे पर झूला, खिड़की से शव लटका देख परिजनों में मची चीख-पुकार, जानिए पूरा मामला
IPL 2025: केकेआर के खिलाफ पंजाब ने जीता टॉस, चुनी पहले बल्‍लेबाजी
Pension Yojana: निराश्रित महिला पेंशन की हर लाभार्थी का होगा सत्यापन, योजना से वंचित होंगे अपात्र
कानपुर में स्कूली बस व स्कार्पियों की टक्कर से दो की गई जान: हेलमेट हवा में उड़ कर गिरा...सिर पर आईं गंभीर चोटें