बलिया: मामूली विवाद में युवक ने ईंट के प्रहार से की अधेड़ की निर्मम हत्या

बलिया: मामूली विवाद में युवक ने ईंट के प्रहार से की अधेड़ की निर्मम हत्या

बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के बांसडीह कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार को मामूली विवाद में ईंट से प्रहार कर अधेड़ की हत्या कर दी गई। पुलिस अधीक्षक शंकरन आनंद ने बताया कि जिले के बांसडीह कोतवाली थाना क्षेत्र के रामपुर कला गांव निवासी छोटेलाल गुप्ता (53) कस्बे की ही सरकारी शराब की दुकान के पास चना-भूजा बेचने का कार्य करता था और प्रतिदिन की ही भांति शनिवार को भी वहां भूजा बेच रहा था। तभी शराब खरीदने आए बांसडीह कस्बा निवासी संतोष शर्मा से उसका किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिस दौरान संतोष ने छोटेलाल को ईंट से प्रहार करके घायल कर दिया।

घटना के बाद घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में मृतक की पत्नी मीरा देवी की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए तत्काल प्रभाव से आरोपी संतोष को गिरफ्तार कर लिया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें: बस्ती में बोले मंत्री सूर्य प्रताप शाही - योगी सरकार किसानों की सच्ची हितैषी