मुरादाबाद: जम्मू से मजदूरों को लेकर रायबरेली जा रही बस पलटी, बाल-बाल बचे श्रमिक

मुरादाबाद: जम्मू से मजदूरों को लेकर रायबरेली जा रही बस पलटी, बाल-बाल बचे श्रमिक

मुरादाबाद, अमृत विचार। जम्मू-कश्मीर के बड़गांव से मजदूरों को उनके घर छोड़ने जा रही मिनी बस मुरादाबाद में आकर रामपुर दोराहा के पास पानी भरे नाले में पलट गई। सुबह नौ बजे के दौरान हुए हादसे का कारण बस चालक ने साइड में चल रहे बाइक सवार को बचाने का बताया है। घटना में एक श्रमिक घायल हुआ है। जानकारी मिलते ही कटघर थाना क्षेत्र की काशीपुर तिराहा पुलिस चौकी इंचार्ज ओम शुक्ल, लैपर्ड-20 और उनकी टीम मौके पर पहुंची और बस में फंसे मजदूरों को निकाल कर सुरक्षित किया। घायल श्रमिक को सनराइज हॉस्पिटल में भर्ती कराया। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। चौकी इंचार्ज ने क्रेन बुलाकर बस को भी नाले से निकलवाया। यही नहीं, पुलिस ने दो ईको वैन की व्यवस्था कराकर मजदूरों को उनके जिला रायबरेली के लिए रवाना भी कर दिया है। उधर, हादसे में क्षतिग्रस्त हुई बस में चालक शब्बीर रामपुर दोराहा पर ही देर शाम तक मरम्मत कराता रहा।
 
बस चालक शब्बीर पुत्र अब्दुल रहमान श्रीनगर का रहने वाला है। उसने बताया कि वह मजदूरों को लेकर मंगलवार शाम को बड़गांव से रायबरेली के लिए निकला था। बस (जेके-03सीएस-5196) में कुल 13 मजदूर बैठे थे। ये सभी ईंट भट्टे पर काम करते हैं। यह मजदूर रायबरेली जिले के रहने वाले हैं। दिवाली पर्व से पहले अपने घर जा रहे थे। रास्ते में जहां नींद आती तो बस चालक और मजदूर रुककर सो जाते थे। ये सभी सफर के तीसरे दिन सुबह नौ बजे के दौरान मुरादाबाद पहुंचे थे।

 दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर रामपुर दोराहा के पास आकर नईमी एक्सपोर्ट के सामने उनकी बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर पड़ोस के पानी भरे नाले में पलट गई। चालक ने बताया कि उसकी बस के पड़ाेस में बाइक सवार भी तेज गति से ओवरटेक कर रहा था। इसी के बचाव में बस अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकराकर पलटी। चालक ने बताया कि उसने बस को पलटने से बचाने के चक्कर में गति को नियंत्रित भी किया, इसीलिए किसी मजदूर को चोट नहीं आई लेकिन, एक श्रमिक आशीष पुत्र जागेश्वरी (25) घायल हुआ है। 

इसके सिर और शरीर में दो-तीन जगह चोट लग गई है। आशीष रायबरेली जिले में थाना डलमऊ क्षेत्र के पुरे भोला गांव का रहने वाला है। बस में सवार मजदूरों ने पुलिस के सहयोग की सराहना की। कहा, घायल आशीष को पुलिस ने बिना देरी किए सनराइज हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया और प्रारंभिक उपचार के बाद डॉक्टरों की सहमति पर उन लोगों के संग उसे भी रायबरेली भेजवा दिया है। मजदूरों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के बड़गांव जिले से रायबरेली की दूरी 1410 किमी है। वहां से रायबरेली के लिए उन लोगों ने 40,000 रुपये में मिनी बस बुक की थी। उन्होंने बताया कि मुरादाबाद में बस पलटने के बाद पुलिस ने उन लोगों को दूसरे दो वाहन बुक करा दिए थे। उधर, क्षतिग्रस्त हुई बस के चालक शब्बीर ने भी कहा कि पुलिस ने उनका सहयोग कर क्रेन से नाले में फंसी बस को निकलवा दिया है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: 15 साल पहले ट्रेन से कूदकर फरार हुआ था कत्ल का आरोपी, भेस बदल सिक्योरिटी गार्ड की कर रहा था नौकरी, अब पहुंचा सलाखों के पीछे

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू