बरेली: एफएसडीए ने लिए 16 नमूने, 63 हजार के खाद्य पदार्थ जब्त

बरेली: एफएसडीए ने लिए 16 नमूने, 63 हजार के खाद्य पदार्थ जब्त

बरेली, अमृत विचार: दिवाली के चलते खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीमों ने बुधवार को अलग-अलग स्थानों से 16 खाद्य पदार्थों के नमूने भरे। 787 किलाेग्राम खाद्य पदार्थों को जब्त किया। जिनकी अनुमानित कीमत करीब 63 हजार रुपये है। सहायक आयुक्त ( खाद्य) द्वितीय अपूर्व श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में टीमों ने नमूने लिए।

इसमें न्यू कलेवा मिष्ठान भण्डार बजारिया इनायतगंज से खोया, छेना, पनीर का नमूना लिया। इसके अलावा 11 किग्रा खोया जब्त कर नष्ट कराया। बालाजी ट्रेडर्स कालीबाड़ी से रिफाइंड पामोलीन ऑयल (साथिया ब्राण्ड) का नमूना और 776 (52 टिन) अनुमानित कीमत लगभग 59491 रुपये को सीज किया।

सुमित किराना स्टोर हुसैन बाग से बेसन का नमूना, गुप्ता स्वीट्स बाकरगंज से लौज, विष्णु अवतार किराना स्टोर शहामतगंज से घी, अखा मोड़ से दूध, ठाकुर की चक्की दुर्गा नगर से सरसों का तेल (खुला) का नमूना लिया।

वहीं, हजियापुर से सोनपापड़ी, अक्सा पनीर स्टोर कुतुबखाना से पनीर, खोया का नमूना, कुतुबखाना खोयामंडी से खोया, अरसान खोया पनीर विक्रेता से मिल्क केक, पनीर, भगवत सरन किराना स्टोर शहामतगंज से चीनी की मिठाई खिलौना का नमूना लिया। ये सभी नमूने जांच के लिए लैब भेजे गए हैं।

ये भी पढ़ें - रेली: यूएस के लोगों से ठगी करने वाले ने बरेली में भी बना रखा था ऑफिस, मोहाली के कई लोगों को भी ठगा

ताजा समाचार