जालौन: पुलिस से हुई अपराधियों की मुठभेड़, दो गिरफ्तार, 2 फरार

एक शातिर अपराधी के पैर में लगी गोली, हुआ घायल, आटा थाना क्षेत्र के ग्राम अटरिया का मामला

जालौन: पुलिस से हुई अपराधियों की मुठभेड़, दो गिरफ्तार, 2 फरार

उरई/जलौन, अमृत विचार। आटा थाना क्षेत्र के ग्राम अटरिया में दुर्गा मंदिर से घंटा चोरी की वारदात के बाद बुधवार को शातिर बदमाशों से आटा, एसओजी और सर्विलांस टीम की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं दूसरे को पुलिस ने घेर कर गिरफ्तार कर लिया जबिक दूसरी बाइक पर सवार दो बदमाश भागने में सफल रहे। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार किया गया।

बदमाशों के पास से तमंचा और चोरी किया गया सामान बरामद हुआ है। कालपी के क्षेत्राधिकारी डॉक्टर देवेंद्र पचौरी ने बताया कि बीते दिनों आटा थाना क्षेत्र के ग्राम अटरिया स्थित प्राचीन दुर्गा माता मंदिर से चोरी हुई थी। चोरी की रिपोर्ट आटा थाने में दर्ज की गई थी। बुधवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि प्राचीन मंदिर में हुई चोरी की घटना में शामिल हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त अपने एक अन्य साथी के साथ चोरी के माल को बेचने के लिए जा रहा है।

इस सूचना पर आटा पुलिस ने एसओजी और सर्विलांश टीम के साथ क्षेत्र में चैकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान मुसमरिया रोड पर जब पुलिस चैकिंग कर रही थी, उसी दौरान हिस्ट्रीशीटर छबिनाथ चौहान उर्फ छक्की पुत्र बाबूराम उर्फ़ रामबली निवासी ग्राम टिकावली थाना चुर्खी अपने साथी के साथ वहां से निकला। पुलिस ने जब उसको रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस से बचने के लिए टीम पर फ़ायरिंग कर दी।

पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग करते हुए आत्मसमर्पण की चेतावनी दी। पुलिस की गोली से अभियुक्त छबिनाथ चौहान उर्फ छक्की  घायल हो गया। पुलिस ने घेराबंदी करके सुल्तान पुत्र मगन निवासी ग्राम नसीरपुर थाना चुर्खी को गिरफ्तार कर लिया।

वहीं मौके का फायदा उठाते हुए 2 साथी भागने में सफल रहे। घायल अभियुक्त को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से अवैध असलाहा,खोखा एवं जिंदा कारतूस बरामद हुये। इसी के साथ चोरी गए माल की बरामदगी भी हुई है। पुलिस ने बताया कि छबिनाथ चौहान उर्फ छक्की के खिलाफ अलग अलग थानों में 14 मामले दर्ज है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: दिवाली पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने किए कड़े इंतजाम, आतिशबाजी पर कही यह बात