महिला आयोग ने की नीतीश कुमार के बयान को कार्यवाही से निकालने की मांग
नई दिल्ली। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बिहार विधानसभा में महिलाओं को लेकर दिये गये आपत्तिजनक बयान को कार्यवाही से निकालने की मांग की है। श्रीमती शर्मा ने बुधवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री का महिलाओं के संबंध में दिया गया बयान निंदनीय है।
ये भी पढ़ें - इंजीनियर के कब्जे से करोड़ों की आय से अधिक संपत्ति का हुआ खुलासा
उन्होंने कहा है कि इस तरह के बयान न केवल महिलाओं की प्रगति में बाधक हैं बल्कि उनके अधिकारों और पसंद के प्रति भी संवेदनहीन हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री के बयान देते समय के हाव-भाव एक भद्दा मजाक है।
उन्होंने कहा कि बयान को लेकर श्री नीतीश कुमार के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिये। उन्होंने बताया कि बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को इस बयान के संबंध में एक पत्र भी लिखा है और बयान को विधानसभा की कार्यवाही से हटाने की मांग की है।
ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर: धनशोधन के मामले में पूर्व मंत्री लाल सिंह को भेजा गया सात दिन की ED हिरासत में