Video: IIT-BHU में डायरेक्टर ऑफिस पर प्रोटेस्ट, छेड़छाड़ के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर हो रहा प्रदर्शन

धरना स्थल पर पढ़ाई करते हुए छात्र-छात्राएं दे रहे हैं धरना

Video: IIT-BHU में डायरेक्टर ऑफिस पर प्रोटेस्ट, छेड़छाड़ के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर हो रहा प्रदर्शन

अमृत विचार, वाराणसी। आईआईटी बीएचयू में बीटेक सेकेंड ईयर की छात्रा से छेड़खानी को लेकर छात्र आज भी आक्रोशित हैं। आईआईटी बीएचयू डायरेक्टर ऑफिस के ठीक सामने हजारों की संख्या में आईआईटी बीएचयू के छात्र है पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर मौन होकर धरने पर बैठे हुए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से आईआईटी के प्रॉक्टीरियल बोर्ड के सदस्य, प्रोफेसर, सुरक्षा कर्मी और पुलिस फोर्स लगा दी गई है। वहीं आईआईटी डायरेक्टर ऑफिस के पास जाने वाले छात्र-छात्राओं का कार्ड चेक किया जा रहा है। इसके बाद उन्हें एंट्री दी जा रही है। साथ ही इस दौरान छात्र-छात्राएं शांतिपूर्ण तरीके से धरना स्थल पर बैठकर पढ़ने का कार्य भी कर रहे हैं। 

आईआईटी बीएचयू के छात्र प्रणव ने बताया कि पुलिस सिर्फ हम लोगों को बता रही कि हम अपराधियों को पकड़ने के काफी करीब है परंतु अभी ठीक-ठाक यह नहीं बता पा रही है कि कब तक उन लोगों की गिरफ्तारी हो जाएगी। इसी विरोध में आज हम सभी छात्र-छात्राएं शांतिपूर्ण तरीके से धरना स्थल पर पढ़ाई करते हुए पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए शांतिपूर्ण ढंग से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

2 नवंबर की रात हुई थी घटना

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) आईआईटी बीएचयू कैंपस में बुधवार 2 नवंबर को डेढ़ बजे रात दोस्त के साथ घूम रही आईआईटी की एक छात्रा से बाइक सवार 3 बदमाशों ने बदसलूकी की और निर्वस्त्र कर वीडियो बनाया। इस घटना के बाद आरोपी कैंपस के हैदराबाद गेट से फरार हो गए। इस घटना से छात्र-छात्राएं बेहद नाराज हैं। इसको लेकर आज फिर आईआईटी बीएचयू में प्रोटेस्ट किया जा रहा है और ज्यादा से ज्यादा छात्रों के जुटने का आह्वान किया गया है। जिसको लेकर डायरेक्टर ऑफिस पर हजारों की संख्या में छात्र उमड़ें हैं। छात्रों का कहना है कि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए यह प्रोटेस्ट हो रहा है।

छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील

छात्रों ने कहा कि हाल की घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए, स्टूडेंट पार्लियामेंट सभी से शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन में शामिल होने का अनुरोध करती है। स्थानीय निदेशक कार्यालय के सामने (लाइब्रेरी रोड) सभी जुटे। इस शांतिपूर्ण विरोध का एकमात्र मकसद है, तत्काल न्याय। इसके लिए अभियान चलाना है। दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग रखनी है।

स्टूडेंट पार्लियामेंट ने प्रोटेस्ट में आने वाले छात्रों को कुछ कायदे भी बताए हैं....

पीसफुली अपनी मांग रखनी है।

• नारेबाजी करनी है। लेकिन कोई गलत बयानबाजी या मीडिया से बात न करें।

• प्रोटेस्ट में आने वाले अपने साथ एक ID कार्ड भी लेकर

आएं।

• सभी प्रोफेसर और नॉन टीचिंग स्टाफ से अनुरोध है कि वे इस मुद्दे में हमारे साथ आए ।

• धरना स्थल पर आप सभी को पोस्टर भी दिए जाएंगे।

बन रहे नियम-कायदे, लेकिन आरोपी पकड़ से दूर

आरोपी अभी तक बाहर खुले में घूम रहे हैं। वाराणसी के बड़े पुलिस अफसर रोजाना BHU में आकर नियम-कायदे बनवाकर जा रहे हैं। हॉस्टलों और कैंपस की व्यवस्था पर बैठक कर रहे हैं। लेकिन, छेड़छाड़ कर वीडियो बनाने वाले दरिंदों के लोकेशन पर पुलिस केवल विवेचना जारी है की बात कर रही है। आरोपियों के हर सवाल पर यही जवाब कि विवेचना जारी है। वाराणसी पुलिस ने UP-STF, क्राइम ब्रांच समेत 6 टीमों को इस काम में लगा रखा है। 225 से ज्यादा CCTV कैमरों के फुटेज देखे गए। 15 से ज्यादा संदिग्धों से पूछताछ हुई। आखिरकार, बुलेट से आए आरोपी कहां विलुप्त हो गए। पुलिस उनको क्यों नहीं ट्रैक कर पा रही है। DCP काशी आर एस गौतम के अनुसार, जांच काफी बारीकी से की जा रही है। कोई निर्दोष न फंसे, इसलिए काफी पड़ताल की जा रही है।

यूपी एसटीएफ और पुलिस टीम को 6 दिन तक नहीं मिली लोकेशन

यूपी की सबसे मजबूत वाराणसी पुलिस से कहां चूक हो रही है। जांच अधिकारियों का कहना है कि घटना आधी रात की थी। डेढ़ बजे कैंपस या उसके बाहर नाइट विजन वाले कैमरे नहीं थे। लिहाजा, फुटेज स्पष्ट नहीं है। केवल बुलेट 350CC बाइक ही दिख रही है। ये भी संभावना व्यक्त की जा रही है कि अपराधी रात में किसी छोटे गेट से बाहर पैदल ही भाग गए हो और बुलेट कैंपस में ही किसी जगह खड़ी किए हो। बाद में आकर उसे ले गए हो ।


ये भी पढ़ें:- वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में दीपोत्सव का आयोजन, हजारों दीपों से जगमगाया बीएचयू