सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 217 अंक टूटा

मुंबई। एशियाई बाजारों के कमजोर रुख तथा विदेशी कोषों की सतत निकासी के बीच मंगलवार को स्थानीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 216.73 अंक टूटकर 64,741.96 अंक पर आ गया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 63.05 अंक के नुकसान से 19,348.70 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स की कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक, पावरग्रिड, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स और एलएंडटी में गिरावट थी।
वहीं बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस और सन फार्मा के शेयर लाभ में थे। अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में थे।
अमेरिकी बाजार सोमवार को मामूली लाभ के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84.76 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 549.37 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे।
ये भी पढ़ें - पंजाब: ED ने किया बैंक धोखाधड़ी से जुड़े धन शोधन के मामले में ‘आप’ विधायक को गिरफ्तार