अयोध्या: कड़ी सुरक्षा व गहमागहमी में संपन्न हुआ बार एसोसिएशन का मतदान, 90 फीसदी मतदाताओं ने डाले वोट

अयोध्या: कड़ी सुरक्षा व गहमागहमी में संपन्न हुआ बार एसोसिएशन का मतदान, 90 फीसदी मतदाताओं ने डाले वोट

अयोध्या। सोमवार को बार एसोसिएशन के 10 पदों के लिए कड़ी सुरक्षा और गहमागहमी के बीच मतदान हुआ। करीब  90 फीसदी अधिवक्ता मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान समाप्त होने के बाद मत पेटियों को प्रत्याशियों और उनके एजेंटों की मौजूदगी में लाइब्रेरी हाल में कड़ी सुरक्षा के बीच रखवा दिया गया है। मतदान के दौरान सुरक्षा के व्यापक प्रबंध रहे। 

कचहरी स्थित आचार्य नरेंद्र देव सभागार में मतदान प्रक्रिया हुई। इसके लिए चार बूथ बनाए गए और 50 की संख्या में मतदेय स्थल बनाए गए थे। सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ। दोपहर 1 बजे तक तक मतदान करने वाले अधिवक्ताओं की संख्या कम रही। लंच के बाद मतदाताओं को कतारबद्ध होकर अपनी पारी का इंतजार करना पड़ा।

कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए पूरे मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई ।भारी गहमा गहमी के बीच 2338 मतदाताओं में से 2054 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान में एक पोस्टल वोट भी पड़ा। कोतवाल अश्विनी कुमार पांडेय फोर्स के साथ डटे रहे।

चौकी प्रभारी सिविल कोर्ट समेत अन्य सुरक्षा कर्मी भी ड्यूटी पर मुस्तैद दिखे। परिचय पत्र के बगैर किसी अधिवक्ता मतदाता को वोट डालने की छूट नहीं दी गई। एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष रिटर्निग अफसर शैलेश चंद्र पांडेय ने बताया कि मतगणना मंगलवार को आचार्य नरेंद्र देव सभागार में सुबह 8 बजे से अंतिम परिणाम आने तक होगी।

यह भी पढ़ें: एल्विश यादव मामले में और सख्त हुए पुलिस कमिश्नर, फेमस यूट्यूबर के केस को सेक्टर 49 से सेक्टर 20 किया ट्रांसफर

ताजा समाचार

IPL 2025 : सुपर किंग्स को मिलेगी PBKS से कड़ी चुनौती, MS Dhoni की मौजूदगी से प्रभावित हो रहा संतुलन
मनमानी पर उतरे निजी स्कूल, आतिशी ने दिया सीएम रेखा गुप्ता को चैलेंज, कहा- सीएजी से स्कूलों का ऑडिट कराएं
खून का बदला खून: हरदोई में 40 से अधिक लोगों ने घेराबंदी कर अधेड़ को पुलिस के सामने ही फरसे काटा, तमाशबीन बने रहे पुलिसकर्मी
Health tips: मर्द को दर्द नहीं होता...गलतफहमी को करें दूर, छोटे-मोटे दर्द को नजरअंदाज करना हो सकता घातक
SRH vs GT: ईशांत शर्मा ने तोड़ा IPL नियम, लगा मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना, एक डिमेरिट अंक भी मिला
छेड़छाड़ मामले में कर्नाटक के गृह मंत्री का विवादित बयान, कहा- बड़े शहरों में ऐसी घटनाएं होती रहती हैं